✅ मोहम्मद जुनैद कुरैशी : बालोद
छत्तीसगढ़ राज्य वक़्फ़ बोर्ड के सदर डॉ. सलीम राज का अकलीयती मोर्चा के जिला सदर अकबर तिगाला की कयादत में भाजपा अराकीन ने शानदार इस्तकबाल किया। इस मौके पर भाजपा अकलीयती मोर्चा के रियासती नायब सदर असगर अली, रियासती मीडिया ज्वायंट इंचार्ज फैजान खान भाजपा अकलीयती मोर्चा के रियासती महामंत्री शाहिद अहमद खान के अलावा पार्टी के दीगर लोग मौजूद थे। डा. सलीम राज का 9 जनवरी को बालोद आमद हुई थी। इस मौके पर उन्होंने वक्फ इमलाक का जायजा लिया।अराकीन से खिताब करते हुए डॉ सलीम राज ने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम मआशरे के बीच ये कहकर डर का माहौल पैदा कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने पर मआशरे के साथ ज्यादती होगी हालांकि ऐसा नहीं है। इसके उलट वजीरे आलम नरेंद्र मोदी की कयादत में डॉ रमन सिंह और विष्णुदेव साय हुकूमत में मुस्लिम मआशरा तरक्की की राह में गामजन है। सभी चाहते हैँ कि मुस्लिम मआशरा तरक्की करे और ताअलीम याफ्ता हो। उन्होंने कहा कि भाजपा में मुसलमानों का यकीन बढा हैं, और आज मुस्लमान डर के माहौल से बाहर हैं।
उन्होंने रियासतभर में वक्फ इमलाक का जायजा लिए जाने की जानकारी देते हुए कहा कोशिश की जा रही है कि वक्फ इमलाक का किराया इंतेजामिया की गाईडलाइन के मुताबिक हो। उन्होंने कहा, बोर्ड का मकसद वक्फ प्रॉपर्टी को महफूज करने का है, साथ ही हम यह कोशिश भी कर रहें कि वक्फ बोर्ड वक्फ प्रॉपर्टी की निगरानी के आलावा मुसलमानों की समाजी हैसियत में सुधार हो, ताअलीम और सेहत की बेहतर सहूलत फराहम हो। उन्होंने तलाकशुदा खवातीन के बहबूद के लिए योजना नाफिज करवाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि वक्फ का नया बिल मुस्लिम मआशरे की बेहतरी के लिए होगा। इस मौके पर डॉ राज ने आमापारा कब्रिस्तान, ईदगाह में वाके कमर्शियल काम्प्लेक्स, जामा मस्जिद, सदर रोड में वाके सैय्यद शाह की दरगाह की वक्फ इमलाक का जायजा लिया।
इस मौके पर नगर पंचायत, चिखलाकसा के नायब सदर अब्दुल इब्राहिम, अकलीयती मोर्चा के जिला सदर अकबर तिगाला, जिला नायब सदर जावेद तिगाला, अबरार सिद्दीकी, एजाज़ खान, समीर खान, नदीम बडगुजर, वसीम तिगाला, आरिफ तिगाला, जावेद क़ुरैशी, अतीक खान, फिरोज क़ुरैशी, अज़हरुद्दीन क़ुरैशी, हाजी सलीम तिगाला, ताहिर ताज वगैरह मौजूद थे।