ईद मिलन तकरीब में अकलीयतों की तरक्की के लिए वर्कशाप मुनाकिद करें

रबि उल अल 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ   

कोई शख्स अगर किसी वक्त की नमाज भूल गया या उसे अदा करते वक्त सोता रह गया, तो उस नामज़ का कफ़्फ़ारा ये है कि जब उसे याद आए, वह उस नमाज़ को पढ़ ले।

-सहीह मुस्लिम 

केसीजी ने किया मुतालबा, कलेक्टर को सौंपा मेमोरेंडम
ज्वायंट कलेक्टर ने दिलाया भरोसा 
18 को छुईखदान में ईद-ए-मीलाद की तकरीब
 

✅ नई तहरीक : खैरागढ़
पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तुफा 000 की यौमे पैदाईश के मौके पर मुनाकिद ईद मिलन तकरीब में जिलई मुस्लिम मआशरे ने जिला इंतेजामिया से अकलीयतों की तरक्की के लिए वर्कशाप मुनाकिद करने का मुतालबा किया है। 
    गौरतलब है कि जिलई मुस्लिम मआशरा केसीजी की जानिब से 18 सितंबर, बरोजे बुध छुईखदान के मंगल भवन में मुनाकिद ईद-ए-मीलाद की तकरीब के दौरान केसीजी जिला इंतेजामिया से अकलीयती तबके की बेहतरी के लिए वर्कशाप मुनाकिद करने की मांग को लेकर गुजिश्ता दिनों केसीजी कलेक्टर के नाम ज्वायंट कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर को दरख्वास्त देकर मआशरे के सदर सज्जाक खान, जिला नायब सदर अरशद हुसैन डब्बू, सरपरस्त शम्सुल होदा खान, मआशरे के मुशीर जहीन खान, जिला मुस्लिम मआशरे के सेक्रेटरी मोहम्मद याह्या नियाजी, शेख निजामुद्दीन, अयूब सोलंकी व अशरफ खान आशू वगैरह ने जिला मुस्लिम मआश्करा केसीजी की जानिब से पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तुफा 000 की यौमे पैदाईश पर 18 सितंबर को जश्ने ईद मिलादुन्नबी तकरीब मुनाकिद की जा रही है, इस मौके पर जिला इंतेजामिया की जानिब से अकलीयती तबके की बेहतरी के लिए वर्कशाप मुनाकिद किया जाए ताकि मआशरे के लोगों को इंतेजामिया की स्कीमों की जानकारी दी जा सके ताकि वो स्कीमों से मुस्तफीद हो सकें।
ज्वायंट कलेक्टर ठाकुर ने जिला मुस्लिम समाज की पहल की सताईश करते हुए मआशरे की फलाह व बहबूद के लिए इंतेजामिया की जानिब से चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी देने के लिए वर्कशाप मुनाकिद करने का भरोसा दिलाया।  





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ