भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर-6 में बिला मुकाबला चुनी गई एग्जीक्यूटिव बाडी, आसिम सदर मुंतखब

 रबि उल अल 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ  

कोई शख्स अगर किसी वक्त की नमाज भूल गया या उसे अदा करते वक्त सोता रह गया, तो उस नामज़ का कफ़्फ़ारा ये है कि जब उसे याद आए, वह उस नमाज़ को पढ़ ले।

-सहीह मुस्लिम 

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट सेक्टर-6 में बिला मुकाबला चुनी गई एग्जीक्यूटिव बाडी, आसिम सदर मुंतखब
✅ नई तहरीक : भिलाई

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट, सेक्टर-6 में साल 2024-2029 के लिए नई एग्जीक्यूटिव बाड़ी चुन ली गई है जिसमें इत्तेफाक राय से मिर्जा आसिम बेग को सदर मुंतखब किया गया। 
    चीफ इलेक्शन आफिसर अब्दुल रफीक कुरैशी ने बताया कि ट्रस्ट के बायलॉज के मुताबिक नई बाडी का इंतेखाबी अमल अगस्त 2024 से शुरू कर ट्रस्ट के मुस्तकिल अराकीन व पांच साल के बाकायदा अराकीन के बीच दो पैनल के बीच इंतेखाब किया जाना तय था। नई बाड़ी के इंतेखाबी अमल में वोट देने और इलेक्शन लड़ने का हक भी मुस्तकिल व बाकायदा अराकीन को था। 
    ट्रस्ट के अराकीन के बीच इत्तेफाक राय से ऑफिस पैनल के खिलाफ दीगर ऑफिशियल की जानबि से अपना इंदराज फार्म जमा नहीं किया गया जिससे ऑफिस पैनल को बिला इंतेखाब फतहयाब ऐलान किया गया। ऑफिस पैनल में सदर मिर्जा आसिम बेग, सेक्रेटरी सैयद हुसैन, खजांची सैय्यद आतिफ अली, नायब सदर शमीम अहमद, जफर जावेद, अब्दुल तहूर पवार, एम. असदुद्दीन, मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद मुर्तुजा हुसैन, ज्वायंट सेक्रेटरी अब्दुल हफीज, मोहम्मद अजहर, निजामुद्दीन खान, शेख वहीद अहमद, ए. नसीम खान, ज्वायंट खजाची शेख जमील कुरैशी के नामों का बिला मुकाबला फतहयाब ऐलान किया गया। इस सिलसिले में बरोजे जुमा बाद नमाज जुमा जमात के बीच नई एग्जीक्यूटिव बाडी की जानकारी साझा  की गई। नई बाड़ी का मौजूद लोगों ने गुलपोशी से इस्तकबाल किया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ