मआशरे के वफद ने मुख्तलिफ मुतालबात को लेकर नगर पालिका के सदर से की मुलाकाता

सफर-उल-मुजफ्फर 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ   

जो आदमी इस हाल में फौत हुआ के वह अल्लाह ताअला और आख़ेरत पर इमान रखता हो तो उससे कहा जाएगा, त जन्नत के आठ  दरवाज़ों में से जिस दरवाज़े से दाखिल होना चाहता है, दाखिल हो जा।

- मसनद अहमद 

कब्रिस्तान, मदरसा व ईदगाह में जरूरी काम करवाने का किया मुतालबा

नपा सदर ने हर मुमकिन तआवुन का दिलाया भरोसा 

naitahreek,tahreek, nai tahreek

✅ नई तहरीक : खैरागढ़

मआशरे के वफद ने मआशरे के मुख्तलिफ मुतालबात को लेकर बरोजे जुमा, 30 अगस्त को नपा सदर गिरिजा चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान मआशरे के वफद (प्रतिनिधि) ने उन्हें मफादे आम्मा (जनहित) से मुताल्लिक मेमोरेंडम सौंपा। 
naitahreek,tahreek, nai tahreek
    वफद ने उनहें बताया कि नगर पालिका, खैरागढ़ हल्का के तहत मआशरे के दाऊचौरा कब्रिस्तान व ईदगाह के अलावा पिपरिया कब्रिस्तान व मदरसा में जरूरी तामीराती काम को लेकर गुजिश्ता दिनों जन समस्या निवारण कैंप में भी दरख्वास्त दी गई थी। वफद ने उन्हें बताया कि नगर के दाऊचौरा वार्ड 16 में वाके कब्रिस्तान में बोर खनन, बाउंड्रीवाल, रोशनी के मुनासिब इंतेजाम व नमाज़ पढ़ने के लिये शेड नहीं हैं, जिसकी वजह से मआशरे के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
naitahreek,tahreek, nai tahreek
    इसी तरह दाऊचौरा ईदगाह में सीसी रोड की हालत खस्ता हो गई है जिसकी मरम्मत जरूरी हो गई है। पिपरिया कब्रिस्तान में बोरवेल के लिए बिजली कनेक्शन, बाउंड्रीवाल की तामीर व नमाजियों के लिए टीन शेड बनाना जरूरी है। पिपरिया मदरसा में बच्चों के खेल-कूद की अश्या (सामग्री) मयस्सर नहीं है। इसके अलावा बैतुलखला (शौचालय) नहीं है। मदरसे की फ्लोरिंग भी खस्ताहाल है जिसकी मरम्मत करवाना जरूरी हो गया है। वफद ने नपा सदर मोहतरमा चंद्राकर से मआशरे के मारूज मुतालबात व परेशानियों का जल्द हल निकालने की गुजारिश की जिस पर नपा अध्यक्ष मोहतरमा चंद्राकर ने हर मुमकिन तआवुन करने का भरोसा दिलाया। 
naitahreek,tahreek, nai tahreek
    इस मौके पर नगर पालिका के नायब सदर अब्दुल रज्जाक खान, जिला मुस्लिम समाज के सदर सज्जाक खान, जामा मस्जिद कमेटी खैरागढ़ के सदर अरशद् हुसैन डब्बू, जिला मुस्लिम समाज के सरपरस्त शम्शुल होदा खान, इकरा फाउंडेशन के सदर खलील क़ुरैशी, पिपरिया मुस्लिम जमात के खजांची हबीब खान, सेक्रेटरी शेख रहीम, कब्रिस्तान कमेटी खैरागढ़ के सदर वसीम खान, जमील मेमन, शेख जहीम खान, हाजी ज़ाहिद अली व अशरफ खान आशू समेत नपा के सीनियर पार्षद व लोक निर्माण विभाग के सभापति विनय देवांगन, नपा सदर प्रतिनिधि नंद कुमार चंद्राकर व सभापति देवीन कमलेश कोठले वगैरह मौजूद थे। 
naitahreek,tahreek, nai tahreek

  ये भी पढ़ें  :  

➧  मुसलमानों के साथ नहीं होने देंगे नाइंसाफी : नायब वजीरे आला पवार

➧  तरमीम की कोई ज़रूरत नहीं : ख़ालिद रशीद फिरंगी महली

➧  वक़्फ़ बोर्ड की आमदनी का 50 फ़ीसद होनहार बच्चों की तालीम पर होगा ख़र्च, बनेंगे 21 नए मदारिस


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ