अल मदद सोसाइटी, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट और अल्प संख्यक सहकारी समिति ने फहराया परचम

अल मदद सोसायटी ने चलाई मासिक धर्म जागरूकता मुहिम

अल मदद सोसाइटी, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट और अल्प संख्यक सहकारी समिति ने फहराया परचम

✅ नई तहरीक : भिलाई, दुर्ग

यौम-ए-आजादी के मौके पर अल मदद सोसाइटी और अल्पसंख्यक समिति ने सेक्टर-7 मेंटेनेंस ऑफिस के पास कौमी परचम फहराया। मेहमाने खुसूसी पार्षद लक्ष्मीपति राजू थे। इस दौरान अल मदद सोसाइटी ने मरोदा बस्ती की बच्चियों को आफिस बुलाकर उन्हें मासिक धर्म से मुताल्लिक जानकारी दी और सेनेटरी पैड मुफ्त तकसीम किया। इस मौके पर बच्चों और ख्वातीन के लिए मुनाकिद खेलकूद और दीगर तफरीही प्रोग्राम में कसीर तादाद में बच्चों व खवातीन ने शिरकत किया। 
    इस मौके पर अल मदद सोसाइटी की ओर से अंजुम अली सदर, कौसर खान सेक्रेटरी, फरहीन, निलोफर खान, शबाना सिद्दीकी, शाहीन, फरीदा अली, सीमा खान, जुल्फी, नाज, नाहिदा, दिलशाद, शमा जलाल, नरगिस, रुखसाना शिरीन, लीना तजमीन, रेहाना और अल्प संख्यक समिति के फराज़ अहमद (सदर), अमानुल्ला खान (सेकेटरी), कुतुब खान (खजांची) और रफीक खान (सरपरस्त) समेत दीगर लोग मौजूद थे। 

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट ने फहराया तिरंगा

अल मदद सोसाइटी, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट और अल्प संख्यक सहकारी समिति ने फहराया परचम

भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से जामा मस्जिद सेक्टर-6 के मुस्लिम कम्युनिटी हॉल के सामने हर साल की तरह इस साल भी जश्ने आजादी पूरी शानो-शौकत से मनाया गया। जिसमें इज्तिमाई तौर पर ट्रस्ट के सदर जमील अहमद, सेक्रेट्री मिर्ज़ा अशरफ बेग और इमाम हाफिज इकबाल अंजुम ने तिरंगा झंडा फहराया। 
    कौमी तराने राष्ट्र गान के बाद ट्रस्ट के अहलकारों ने जंग-ए-आजादी, आजादी के दीवानों और उनकी कुर्बानियों पर अपनी बात रखी। हुब्बुल वतनी के गीतों के साथ बच्चों और बड़ों को मिठाई व नाश्ता वगैरह तकसीम किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के आसिम बेग, अब्दुल हफीज़, वजी अहमद, सैयद हुसैन, सैयद आतिफ अली, जमील कुरैशी, हमीदुल्लाह सिद्दीकी, नसीम खान, शमशेर खान, एमएच सिद्दीकी, अलीम सिद्दीकी, शाहिद खान, रफीक खान, इफ्तिखार खान, हनीफ खान, वहीद खान, तहूर पवार, जफर जावेद, अजहर रोमी, इब्राहिम हुसैन, शमीम खान, मुर्तुजा हुसैन, इमरान खान, मुमताज अली, जुल्फिकार अली, फतेह मोहम्मद, सज्जाद खान, शमशुद्दीन, साहिल अनवर, फैजान हसन, ज़मीर शेख, सादात खान और इज्जत अली के समेद दीगर मोअज्जिज लोग कसीर तादाद में मौजूद थे। 

जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख समिति ने किया तिरंगा रैली का इस्तकबाल

अल मदद सोसाइटी, भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट और अल्प संख्यक सहकारी समिति ने फहराया परचम
जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख समिति ने यौमे आजादी पर कौमी परचम फहराने के साथ ही इस मौके पर निकाली गई तिरंगा रैली का अपने दफ्तर के सामने इस्तकबाल किया। 
    समिति के हेड आफिस, पुराना बस स्टैंड में यौमे आजादी के मौके पर मुनाकिद तकरीब में मक़बूल अली, सीनियर डायरेक्टर जिला अल्पसंख्यक बचत सहकारी साख समिति मर्यादित दुर्ग और जमाल खान, नायब सदर फुटकर व्यापारी संघ के  हाथों परचम कुशाई अमल में आई। इस मौके पर इदारा के सदर रऊफ कुरैशी, नजहत परवीन नायब सदर, बहादुर अली थारानी, इंचार्ज लोन कमेटी, मंजूर अंसारी डायरेक्टर, समसुद्दीन थारानी डायरेक्टर, नदीम आजमी, डायरेक्टर, मैनेजर बीआर श्रीवास, हुसैन खोख़र, शहबाज कुरैशी, साजिया, मजदूर भाई बहन, तलबा वगैरह मौजूद थे। सभी ने कौमी तराने की पेशकश में भाग लिया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को मिठाई तकसीम की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ