शहरवासियों की सेवा का अवसर मिलना मेरे बेहतर कार्यों का फल : धीरज बाकलीवाल
✅ नई तहरीक : दुर्ग
नगर निगम के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले शहर के हृदय स्थल, पुराना बस स्टैंड में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति सहित सुरमयी गीतों का संगीतमय आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महापौर धीरज बाकलीवाल एवं विशेष अतिथि के रूप में एथलीट ताजुद्दीन, आरएल श्रीवास्तव, चंद्रीका दत्त चंद्राकर, राधा श्रीवास्तव, राजेश राजा, प्रीति श्रीवास्तव थे।समारोह को संबोधित करते हुए महापौर धीरज बाक्लीवाल ने देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि यह मेरे अच्छे कर्मों का फल है कि मुझे शहरवासियों की सेवा करने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने शहर में कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख भी किया।
समारोह में मंच के संरक्षक तुलसी सोनी के मंच संचालन के दौरान छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पूर्वा श्रीवास्तव ने देशभक्ति 'गीत ऐ मेरे वतन के लोगों...,' 'संदेशे आते हैं...,' 'ऐ मालिक तेरे बंदे हम...,' 'संदेशे आते हैं...,' गीत सुनाकर माहौल को देशभक्तिमय बना दिया। गायक जानकी रमैया ने 'जहां डाल डाल पर...,' 'आज गा लों मुस्कुरा लो...,' शरीक अली मन्नी ने 'मेरा रंग दे बसंती चोला...,' रमन सिंह ने 'होठों पे सच्चाई रहती है...,' तुलसी सोनी ने 'कसमें-वादे प्यार वफा सब...,' गुलाब चौहान ने 'छोड़ो कल की बातें...' जया भारद्वाज ने 'हर करम अपना करेंगे...,' यूनुस चौहान ने 'मेरे देश प्रेमियों.,' हरीश सोनी ने 'मेरे देश की धरती...,' त्रिलोक सोनी ने 'देखो वीर जवानों...' आदि देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। इनके अलावा रानी परवीन, मतीन भाई, शेख जहीर ने कई अन्य देशभक्ति गीत एवं फिल्मी गीतों की प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांध दिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोशिश स्टार ग्रुप के संचालक जाहिद अली, संजय दुबे, हाजी मिर्जा साजिद बेग, संजय बोहरा, जाबिर अली, अबरार पुवार, अलीम कुरैशी, मुश्ताक भाई, शिवाकांत तिवारी, संजय लारोकार, माधुरी लारोकर, वत्सला साहू, विनोद बाघ, विजय गुप्ता, संदीप महापात्र, तरुण देशमुख, रविंद्र जैन, किशोर जैन, राजा दाऊ, हेमंत साहू सहित शहरवासी एवं संगीत प्रेमी उपस्थित थे। संचालन तुलसी सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।