शिक्षा अभियान के तहत मरोदा में संपन्न हुआ फाउंडेशन का तीसरा चरण
✅ नई तहरीक : भिलाई
सामाजिक सेवा संस्थान गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन ने शिक्षा अभियान अंतर्गत तीसरा चरण 13 जुलाई को शासकीय प्राथमिक शाला स्टेशन मरोदा-2 में आयोजित किया। इस दौरान फाउंडेशन की ओर से सभी बच्चों का स्वागत किया गया।संयोजक प्रदीप पिल्लई ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कैरियर निर्माण में चुनौतियों का सामना करने तैयार रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की ओर से भविष्य में भी वंचित बच्चों के लिए हर संभव पहल की जाएगी, जिससे बच्चे अपनी शिक्षा की राह आसान कर सकें।
इस दौरान फाउंडेशन की ओर से इन बच्चों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। वहीं सत्र 2023-24 में अपनी-अपनी कक्षाओं मे प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। पाठ्य सामग्री पा कर सभी बच्चे बेहद खुश नजर आए। कार्यक्रम में प्रधान पाठक सावित्री वर्मा, शिक्षक अंशिता मिश्रा, ओमप्रकाश जंघेल, रवि कुमार सिस्ता और शाला स्टाफ मौजूद था।