Top News

ताअलीम से डाक्टर, इंजीनियर ही नहीं, बेहतर इंसान भी बना जा सकता है : डॉ. अनम

मोहर्रम-उल-हराम - 1446 हिजरी

हदीस-ए-नबवी ﷺ

बेवाओं और मिस्कीनों के काम आने वाला अल्लाह की राह में जेहाद करने वाले के बराबर है, या रातभर इबादात और दिन में रोज़ा रखने वाले के बराबर हैं।

- बुख़ारी शरीफ

--------------------------

इकरा फाउंडेशन ने मआशरे के 143 जरूरतमंद तलबा के बीच स्टडी मटेरियल किया तकसीम
सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले जमात 1 से 12वीं तक के तलबा को दिया स्टडी मटेरियल 

ताअलीम से डाक्टर, इंजीनियर ही नहीं, बेहतर इंसान भी बना जा सकता है : डॉ. अनम

नई तहरीक : उर्दू अदब और इस्लामी तारीख का पहला और वाहिद न्यूज पोर्टल… 

✅ नई तहरीक : खैरागढ़

खैरागढ़ में ताअलीम के शोबे में बेहतर काम कर रही तंजीम इकरा फाउंडेशन की जानिब से गुजिश्ता दिनों डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल के विज्ञान भवन (गैलरी) में जिला मुस्लिम मआशरा केसीजी के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कुल 143 जरूरतमंद तलबा को कॉपी-किताब तकसीम किया गया।
    मेहमाने खुसूसी सिविल अस्पताल, खैरागढ़ में तैनात डेंटिस्ट डॉ. अनम फातिमा थी। इकरा फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर व नपा के नायब सदर अब्दुल रज्जाक खान, इकरा फाउंडेशन के सदर खलील क़ुरैशी, मआशरे के सीनियर अरकान फारुख मेमन, जामा मस्जिद के सदर अरशद हुसैन, खजांची शम्सुल होदा खान, सेक्रेटरी मोहम्मद याहिया नियाज़ी, अमलीडीह मस्जिद के सदर इमाम खान, सीनियर नायब सदर हाज़ी रिजवान मेमन, जूनियर नायब सदर रियाज़ुद्दीन कादरी,  तर्जुमान हाज़ी ज़ाहिद अली, हाज़ी मुर्तज़ा खान, शबाना बेगम व ज़हीन खान खुसूसी तौर पर मौजूद थे। इकरा फाउंडेशन की जानिब से मेहमाने खुसूसी डॉ. अनम फातिमा की मौजूदगी में तालिब-ए-इल्म को स्टडी मटेरियल मुहैय्या कराया गया। 

ताअलीम से हासिल की जा सकती है कामयाबी : डा. अनम 

तकरीब से खिताब करते हुए मेहमानु खुसूसी डॉ. अनम फातिमा ने कहा कि ताअलीम ही जिंदगी को कामयाब बनाने की चाबी है। अच्छी तरह पढ़ाई करने से न सिर्फ डाक्टर, कलेक्टर, इंजीनियर व टीचर ही नहीं बल्कि एक बेहतर इंसान बना जा सकता है। उन्होंने कहा, सभी के साथ मुखलिस रह कर कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई कर परिवार और मआशरे की तरक्की में अपना किरदार निभाएं। बच्चों को उन्होंने मोबाइल से दूर रहने की नसीहत की। 
    उन्होंने ताअलीम के शोबे में इकरा फाउंडेशन के कामों की सताइश करते हुए मुस्तकबिल में फाउंडेशन को हर मुमकिन मदद का भरोसा दिलाया। आखिर में अपनी बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे खुद भी एक मामूली परिवार से हैं। उनके घर वालों ने उन पर भरोसा कर उन्हें पढ़ाई के लिए दिल्ली भेजा। जिसके नतीजे में उन्हें कामयाबी हासिल हुई। 

वालदैन और असातजा की हिदायतों पर करें अमल : फारुख 

तकरीब में मौजूद मआशरे के सीनियर रुक्न फारुख मेमन ने बच्चों से खिताब करते हुए कहा कि वालदैन और और असातजा की हिदायतों पर अमल करें। उन्होंने बच्चों के लिए कामयाबी दुआएं देते हुए ईमानदारी से मेहनत से पढ़ाई करने की नसीहत की। 

लंबे समय से ताअलीम को आसान बनाने की कोशिश में जुटा है फाउंडेशन : खलील  

फाउंडेशन के सदर खलील कुरैशी ने इफ्तेताही खिताब करते हुए कहा कि इकरा फाउंडेशन सन 2019 से ताअलीम के शोबे में कोशां है। उन्होंने कहा, ताअलीम के शोबे में हर जरूरतमंद बच्चे की हर मुमकिन कोशिश करना ही फाउंडेशन का मकसद है। 

खुद को कमतर ना समझे : याहिया 

इकरा फाउंडेशन के सेक्रेटरी मोहम्मद याहिया नियाज़ी ने तकरीब की कार्रवाई चलाई। बच्चों से खिताब करते हुए उन्होंने केसीजी कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा का हवाला देते हुए कहा कि कलेक्टर जनाब वर्मा भी सरकारी स्कूल के तालिबे इल्म रहे हैं। अपनी मेहनत व लगन से आला ताअलीम हासिल कर उन्होंने आला मुकाम हासिल किया इसलिए सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए खुद को कमतर ना समझे, ईमानदारी से मेहनत करें और कामयाबी हासिल करें। 

For the latest updates of  Islam

Please क्लिक to join our whatsapp group


जिंदगी में है ताअलीम की बड़ी अहमियत : शम्सुल

फाउंडेशन के खजांची शम्सुल होदा खान ने शुक्रगुजारी का इजहार करते हुए कहा कि जिंदगी में ताअलीम की बड़ी अहमियत है। आप सभी ईमानदारी और कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें। 

मौके पर जाकर पहुंचाई मदद

खैरागढ़ में मुनाकिद प्रोग्राम से पिपरिया और अमलीडीह के अलावा आसपास के बच्चे मुस्तफीद हुए। छुईखदान, नर्मदा व गंडई-पंडरिया जैसे दूर-दराज के इलाको में मुकीम मआशरे के बच्चों और उनके अहले खाना, जो प्रोग्राम में शरीक नहीं हो सके, उन्हें फाउंडेशन के अहलकारों व अराकीन ने मौके पर पहुंचकर मदद फराहम की। इस मौके पर जिला मुस्लिम समाज के सदर सज्जाक खान, सदर शेख निजामुद्दीन, हाज़ी यूसुफ सोलंकी, शेख इमरान, शेख आज़म, हाज़ी शेख आमिर रज़ा, अशरफ खान, अमजद खान, अकरम खान, शोऐब अहमद खान, फ़ैज़ खान, इरफान खान, आफरीदी खान, हाजी कलाम खान, मिर्ज़ा असलम बेग, मोहम्मद अजहरुद्दीन, शब्बीर खान, गंडई के सदर व जिला मुस्लिम समाज के महामंत्री जाबिद खान, मआशरे के सीनियर रुक्न अय्यूब कुरैशी, शेख कलीम खान, मोहम्मद ईशहाक, वाहिद व शब्बीर अली वगैरह मौजूद थे



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने