Top News

बिहार, जहां सहाफियों के खिलाफ सबसे जाईद एफआईआर हो रही दर्ज बीएसपीएस ने जताई नाराजगी

बिहार, जहां सहाफियों के खिलाफ सबसे जाईद एफआईआर हो रही दर्ज बीएसपीएस ने जताई नाराजगी


सहाफियों की तंजीम बीएसपीएस ने झूठे मुकदमे दर्ज करने वाले थाना इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई का किया मुतालबा

✅ नई तहरीक : गया 

गया जिले के डाक बंगला रोड में वाके सूर्या होटल में मुनाकिद भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ (बीएसपीएस) की अहम बैठक बीएसपीएस के कौमी जनरल सेक्रेटरी शाहनवाज हसन को गया के सहाफियों ने अपनी परेशानियों से मतला (अवगत) कराया। बैठक में सहाफियों पर झूठे मुकदमे समेत दीगर मुतअदिदद (अनेक) मुद्दों पर चर्चा हुई। 

बिहार, जहां सहाफियों के खिलाफ सबसे जाईद एफआईआर हो रही दर्ज बीएसपीएस ने जताई नाराजगी


    जनरल सेक्रेटरी जनाब हसन ने कहा कि प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए कोड ऑफ कंडक्ट की ताअमील (अनुपालन) लाजिमी है। उसी तरह डिजिटल मीडिया के लिए भी डिजिटल मीडिया एक्ट 2021 बनाया गया है लेकिन ये एक्ट सभी रियासतों में नाफजुल अमल नहीं है। उन्होंने बिहार ब बंगाल सरकार से डिजिटल मीडिया के सहाफियों को रिकागनिशन (मान्यता) के लिए दोनों रियासतों के वजीरे आला को बीएसपीएस खत लिखे जाने की जानकारी दी। उन्होंने गया के सहाफियों से कहा कि जिस तरह मर्कजी हुकूमत की जानिब से दीगर रियासतों में सहाफियों को सहूलत मुहैयया कराई जा रही है, उसी तरह बिहार जैसी रियासत में भी सहाफियों को उनका हक मिलना चाहिए। 
    इस मौके पर गया के सहाफियों ने मुस्तकबिल में बोधगया में वर्कशाप मुनाकिद का प्रपोजल रखा, जिसमें देशभर के सहाफियों को मधऊ किया जाएगा। बैठक की सदारत मगध प्रमंडल के सदर अजय भूषण ने की। बैठक में धर्मेंद्र कुमार, अमित सिंह सीनियर सहाफी, रमेश कुमार, रविकांत पटेल, राजू पटवा, संदीप कुमार, प्रकाश कुमार, रंजीत कुमार समेत कसरी तादाद में सहाफी मौजूद थे। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने