Top News

जूनियर स्टेट चेस चैंपियनशिप 26 से मुंगेली में, राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चुने जाएंगे खिलाड़ी

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग स्पर्धा की मिली मान्यता
बालक व बालिका वर्ग से 4-4 खिलाड़ियों का होगा 
राष्ट्रीय स्पर्धा के चयन

जूनियर स्टेट चेस चैंपियनशिप 26 से मुंगेली में, राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चुने जाएंगे खिलाड़ी


✅ नई तहरीक : दुर्ग 

ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के निर्देशन व छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सहयोग से मुंगेली में मुंगेली जिला शतरंज संघ द्वारा 26 से 29 जुलाई तक जूनियर चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है। स्पर्धा के लिए प्रतिभागियों की उम्र 19 वर्ष निर्धारित है। 
    छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के राज्य सचिव हेमन्त खुटे व कार्यक्रम संयोजक ईश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि उक्त स्पर्धा के आधार पर प्रदेश टीम बनाई जाएगी जिसमें दोनों वर्गों से 4-4 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए किया जाएगा। गौरतलब है कि उक्त स्पर्धा को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त है जिससे न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपनी रेटिंग में इजाफा कर सकेंगे बल्कि उदीयमान खिलाड़ी अपने खेल का बेहतर प्रदर्शन कर अंतर्राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त कर सकेंगे। 
    स्पर्धा के बालक वर्ग में विजेता को 7000 रुपए व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 5000 रुपए व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। तीसरे से छठवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 3000, 2000 और 1500- 1500 रुपए की नगद राशि व मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह बालिका वर्ग में विजेता को 5000 व ट्रॉफी तथा उप विजेता को 4000 रुपए व ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। तीसरे से छठवें स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को क्रमशः 3000, 2000 और 1500-1500 रुपए नकद व मोमेंटो इनाम के रूप में दिया जाएगा। 
    स्पर्धा स्विस लीग पद्धति से 9 चक्रों में होगी। प्रतिभागियों को सभी चक्र खेलना होगा। सर्वाधिक अंकों के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक खिलाड़ियों को स्पर्धा के दरमियान 1-1 घंटा का समय प्रत्येक चाल पर 30 सेकंड का इंक्रीमेंट के साथ दिया जाएगा। स्पर्धा में छत्तीसगढ़ में निवासरत कोई भी इच्छुक खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। खिलाड़ियों का वर्तमान में राज्य संघ व ऑल इंडिया चेस फेडरेशन से जीवित पंजीयन होना आवश्यक है।
    स्पर्धा के लिए प्रवेश शुल्क 1000 रुपए निर्धारित है। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र बस्तर व सरगुजा संभाग के खिलाड़ियों के लिए विशेष छूट के तहत 50 प्रतिशत रियायत देते हुए 500 रुपए निर्धारित है। खिलाड़ियों के रुकने हेतु निशुल्क डॉरमेट्री की व्यवस्था है। स्पर्धा में भाग लेने की अंतिम तिथि 19 जुलाई रात 9 बजे तथा 250 रुपए विलंब शुल्क के साथ 22 जुलाई रात 9 बजे निर्धारित है

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने