याराना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में
झूमे संगीत प्रेमी
✅ नई तहरीक : दुर्ग
याराना म्यूजिकल ग्रुप के बैनरतले विगत रविवार को तकिया पारा में संगीतमय कार्यक्रम ह्यसुनहरी यादेंह्ण का आयोजन किया गया जिसमें शहर के नए गायक कलाकारों ने अपनी गायकी के बेहतरीन जलवे बिखरे।कार्यक्रम के आयोजक फहीम खान व शेख अब्दुल सईद ने बताया कि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कव्वाल एवं गायक शारिक अली उर्फ मन्नी भाई के मार्गदर्शन एवम संचालन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने हिंदी व छत्तीसगढ़ी गीतों व कव्वाली की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम ह्यसुनहरी यादेंह्ण में प्रसिद्ध गायक शारीक अली मन्नी, कासिम रायपुरी, सफीक कुरैशी, वत्सला साहू, अलीम कुरैशी, जया भारद्वाज, मतीन शेख, मुस्ताक कुरेशी, परवीन खान, शेख अब्दुल सईद, परवीन शेख, तुलसी सोनी और संजय लारोकार ने अपनी गायकी से कार्यक्रम में शमा बांध दिया।
इस अवसर पर शहर के गायक कलाकारों का याराना म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में जाकिर खोखर, मोबिन अहमद, गफ्फार खान, जफर खान, मुश्ताक अली, वाहिद अली, महबूब खान, मोहम्मद खान, साजिद खान, आसिफ अली, इन्नू भाई, अनुप सिंग भाटिया, अहमद भाई, अशफाक खान, मोहम्मद भाई, रफीक कुरैशी, श्रीमती माधुरी, लारोकर शाहिद भाई सहित बड़ी संख्या में शहर के संगीत प्रेमी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शारिक़ अली मन्नी भाई ने एवं आभार प्रदर्शन आयोजक फहीम खान ने किया।