जिल हज्ज-1445 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
जिसने अस्तग़फ़ार को अपने ऊपर लाज़िम कर लिया अल्लाह ताअला उसकी हर परेशानी दूर फरमाएगा और हर तंगी से उसे राहत अता फरमाएगा और ऐसी जगह से रिज़्क़ अता फरमाएगा जहाँ से उसे गुमान भी ना होगा।
- इब्ने माजाह
---
✅ नई तहरीक : दुर्ग
मोहर्रमुल हराम के मौके पर अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन कमेटी की जानिब से 8 से 17 जुलाई तक जिक्र-ए-शोहदा-ए-कर्बला पर तकरीरी प्रोग्राम का इनएकाद किया जा रहा है। अंजुमन के सेक्रेटरी जुनैद आज़मी के मुताबिक अंजुमन की जानिब से जिक्र-ए-शोहदा-ए-कर्बला मौजू पर मुनाकिद प्रोग्राम का यह 59वां साल है।
परचम कुशाई से होगा तकरीरी प्रोग्राम का आगाज
सेक्रेटरी जनाब जुनैद ने बताया कि 7 जुलाई, इतवार को बाद नमाज़-ए-मगरिब, ईदगाह मैदान तकियापारा में मआशरे के उलमा ए कराम र अवाम की मौजूदगी में परचम कुशाई की जाएगी।
8, 9 और 10 मोहर्रम पर मौलाना सलमान अशरफी करेंगे खिताब
सेक्रेटरी जुनैद आजमी ने बताया कि 1 मोहर्रम से दस मोहर्रम तक मुनाकिद प्रोग्राम में मुफ़्ती क़ासिम अल क़ादरी, कासीपुर (उत्तराखंड) जिक्र-ए-शोहदा-ए-कर्बला पर कौम से खिताब करेंगे। 8, 9 और 10 मोहर्रम की शब आले नबी 000 औलादे अली 000 फर्ज़न्दे गौसे आज़म शाहजादे सिमना हज़रत मौलाना सैय्यद मोहम्मद सलमान अशरफ, अशरफी उल जिलानी, आंबेडकर नगर, किछौछा शरीफ (उत्तरप्रदेश) कौम से खिताब करेंगे। सेक्रेटरी जुनैद ने बताया कि बारिश के मद्दे नजर वाटर प्रूफ पंडाल का माकूल इंतेजाम किया गया है। अंजुमन के सदर अज़हर पटेल ने अवाम से कसीर तादाद में शिरकत कर फैजयाब होने की अपील की है।