Top News

हज के दौरान मदीना मुनव्वरा में हुज्जाज कराम ने की जमकर खरीददारी

मोहर्रम-उल-हराम - 1446 हिजरी

  हदीस-ए-नबवी ﷺ  

बेवाओं और मिस्कीनों के काम आने वाला अल्लाह की राह में जेहाद करने वाले के बराबर है, या रातभर इबादात और दिन में रोज़ा रखने वाले के बराबर हैं।

- बुख़ारी शरीफ

---------------------------


हज के दौरान मदीना मुनव्वरा में हुज्जाज कराम ने की जमकर खरीददारी

✅ रियाद : आईएनएस, इंडिया

फ़रीज़ा हज की अदायगी के बाद हुज्जाज कराम की बड़ी तादाद ने शहर-ए-पुर नूर मदीना मुनव्वरा के मुख़्तलिफ़ इस्लामी तारीख़ी मुक़ामात की जियारत की। सऊदी न्यूज एजेंसी एसपीए के मुताबिक़ मदीना मुनव्वरा में हुज्जाज किराम ने अपना बेशतर वक़्त मस्जिद नबवी  में गुज़ारने के अलावा मस्जिद क़बा, मस्जिद किबलातैन, जंग-ए-ख़ंदक़ और ग़ज़ा अहद के मुक़ाम की जियारत की। 
    हुज्जाज किराम आम तौर पर नमाज़-ए-फ़ज्र मस्जिद नबवी  में अदा करने के बाद शहर के मुख़्तलिफ़ मुक़ामात की जियारत के लिए रवाना हो जाते हैं। शहर में इंतिज़ामात के हवाले से हुज्जाज का कहना था कि बेहतरीन इंतिज़ामात की वजह से उन्हें किसी किस्म की दुशवारी का सामना नहीं करना पड़ा। मस्जिद क़बा में दो रकात नफ़ल अदा करने के बाद हुज्जाज मस्जिद किब्लातैन जाते हैं जबकि मस्जिद क़बा के क़रीब ही मस्जिद जुमा भी है जहां हिज्रत मदीना के बाद जुमा की पहली नमाज़ अदा की गई थी, उसी एतबार से इस मस्जिद का नाम मस्जिद जुमा पड़ा।

हज के दौरान मदीना मुनव्वरा में हुज्जाज कराम ने की जमकर खरीददारी
 

ये भी पढ़ें : 


    मस्जिद नबवी 000 से मस्जिद क़बा तक जाने के लिए जो रास्ता बनाया गया है वो इंतिहाई ख़ूबसूरत है। पैदल जाने वाले रास्ते के दोनों एतराफ ख़ूबसूरत और छोटी-छोटी दुकानें मौजूद हैं जहां मुख्तलिफ चीजों के अलावा तहाइफ़ (गिफ्ट) की दुकानें हैं जबकि ख़जूरों की भी काफ़ी दुकानें मौजूद हैं जिनसे हुज्जाज कराम ने तहाइफ़ और खजूरें खरीदी ताकि वापिस जा कर अज़ीज़ों में तोहफ़े के तौर पर दिया जा सके। 'शुहदा अहद के मुक़ाम पर हुज्जाज की बड़ी तादाद मुख़्तलिफ़ औक़ात में मौजूद रहती है जहां वो उहद पहाड़ी के पास मौजूद उस टीले पर यादगारी तसावीर भी बनाते हैं जहां ग़ज़ा अहद में नबी अकरम ने तीरअंदाज़ सहाबा के दस्ते को मुतय्यन किया था। 
    ख़ंदक़ के मुक़ाम पर भी हुज्जाज किराम यादगारी तसावीर बनाते दिखाई देते हैं इसक अलावा मस्जिद नबवी  के एतराफ़ में बने बाज़ारों में भी हुज्जाज कराम ने जमकर ख़रीदारी की। 

For the latest updates of  Islam

Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने