जिल हज्ज-1445 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
ह्य अल्लाह ताअला जिसके साथ खैर व भलाई करना चाहता है, उसे बीमारी की तकलीफ और दीगर मुसीबतों में मुब्तिला कर देता है।ह्य
- सहीह बुख़ारी
---------------------------------
-----------------------------------------
नौनिहालो से लेकर बुजुर्गों में ईद उल अदहा को लेकर रहा जोश
ट्रेफिक व हिफाजती इंतेजाम बनाए रखने में पुलिस का रहा सराहनीय किरदार
✅ मोहम्मद याहिया नियाजी : खैरागढ़
खुदा से बेइंतेहा मोहब्बत और कुर्बानी की अलामत ईद-उल-अदहा पीर 17 जून को मनाया गया। सुबह 8 बजे जामा मस्जिद के इमाम-ओ-खतीब मोहम्मद फखरुद्दीन रिज़वी ने अवाम से खिताब किया। इस दौरान उन्होंने ईद-उल-अदहा की अहमियत पर रोशनी डाली। नमाज की अदायगी के बाद उन्होंने खुतबा ईद-उल-अदहा दिया और मुल्क व रिचयासत की तरक्की, अमनो-आमान, खुशहाली और तरक्की के लिए दुआएं की।
इसलिए मनाया जाता है ईद-उल-अदहा
ईद का तेहवार खुदा से बेइंतहा मोहब्बत और कुर्बानी के जज्बे साथ मनाया जाता है, हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह की इबादत में अपना सबकुछ कुर्बान कर देने जज्बे व सच्ची लगन का मुजाहिरा किया था जिसकी में ईद-उल-अदहा मनाया जाता है।
मुस्लिम समाज के जिला सेक्रेटरी मोहम्मद याहिया नियाज़ी ने बताया कि मैदाने अराफात में हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने आज ही के दिन अपने बेटे हजरत इस्माईल अलैहिस्सलाम को खुदा की राह में कुर्बान करने की तैयारी की। दरअसल यह खुदा की तरफ़ से उनका इम्तिहान था, इसीलिए ईदुल अजहा पर्व पर रवायत के मुताबिक कुर्बानी की रस्म अदा की जाती है। ईद- उल- अजहा की खुसूसी नमाज अदा करने के बाद जमात के लोगो ने कब्रिस्तान जाकर अपने मरहूमों के इसाले सवाब के लिये फातिहा पढ़ी। ईदगाह के पास नमाज के दौरान माकूल इंतेजाम बनाये रखने में पुलिस महकमा व हुक्काम के आला ओहदेदारों ने खुसूसी किरदार अदा किया। इस मौके पर हाफिज मोहिब्बुल हक, हाफिज शराफत हुसैन, साबिक सदर व नपा के नायब सदर अब्दुल रज्जाक खान, जामा मस्जिद के सदर अरशद हुसैन, नायब सदर जफर हुसैन खान, हाजी असगर अली, हाजी उस्मान खान, हाजी नासीर मेमन, हाजी रिज़वान मेमन, हाजी तनवीर मेमन, इकरा फाउंडेशन के सदर खलील कुरैशी, मोहम्मद याहिया नियाज़ी, हाजी ईमरान मेमन, खजांची इदरीश खान, सेक्रेटरी अल्ताफ अली, कय्यूम कुरैशी, लुकमान अली, हबीब अशरफी, इनायत रसूल, शम्सुल होदा खान, जफर उल्लाह खान, याकूब खान, जुनैद खान, समीर कुरैशी, रियाजुद्दीन कादरी, शौकत अली, नदीम मेमन, कदीर कुरैशी, कलीम अशरफी, सगीर कुरैशी, माज़िद अली, जाकिर हुसैन, आरिफ खान, अय्यूब खान, जमीर कुरैशी, इरफान मेमन, तज़म्मुल अली, डॉ. मकसूद अहमद, रफीक सरधारिया, रियाज़ अशरफी, मतीन अशरफ, उबैद खान, शादाब खान, सादिक मोतीवाला, सुहैल असरफी, जमीर खान, जफर खान, आदिल अमान, तारिक अमान, इम्तियाज़ हुसैन, सोहेल अशरफ, जुबैर बेग, गुलाम मुस्तफा, जमील मेमन, याक़ूब सोलंकी, अजीम मेमन, ईमरान अशरफी, वसीम अहमद, वसीम मेमन, सलीम मेमन, सुलेमान खान सहित खैरागढ़ थाना इंचाज अनिल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक कोमल मिंज व राजेश ठाकुर सहित पुलिस महकमे के ओहदेदार, मुलाजिम व कसीर तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे।
👉 ये भी पढ़ें :
👇👇👇
For the latest updates of Islam
Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel