Top News

जिला स्तरीय श्री जलाराम ट्रॉफी सीनियर महिला-पुरुष शतरंज चैंपियनशिप 25 मई से

64 खानों की बादशाहत के लिए होगा जंगी मुकाबला

जिला स्तरीय श्री जलाराम ट्रॉफी सीनियर महिला-पुरुष शतरंज चैंपियनशिप 25 मई से

✅ नई तहरीक दुर्ग 

प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशन में जिला शतरंज संघ द्वारा जिला स्तरीय श्री जलाराम ट्रॉफी सीनियर महिला-पुरुष शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन 25 मई से ओम परिसर स्थित डीएवी मॉडल कॉलेज के हाल में किया गया है। 
    जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत व तुलसी सोनी ने बताया कि आर्य शिक्षा समिति दुर्ग-भिलाई के विशेष सहयोग से आयोजित उक्त चैंपियनशिप 25 व 26 मई को होगा जिसमें जिले के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। खिलाड़ियो को जिला शतरंज संघ से पंजीकृत होना अनिवार्य है। स्पर्धा के आधार पर जिले की टीम का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 7 से 10 जून तक पिथौरा में आयोजित राज्य स्तरीय सीनियर शतरंज चैंपियनशिप में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जिला स्तरीय श्री जलाराम ट्रॉफी सीनियर महिला-पुरुष शतरंज चैंपियनशिप 25 मई से

👉 ये भी पढ़ें : 

शतरंज के विकास के लिए एआईसीएफ ने निर्धारित किया 65 करोड़ का बजट


    उक्त चैंपियनशिप में सीनियर पुरुष व महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3100 रुपए नगद एवं श्री जलाराम विजेता ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसी तरह द्वितीय 2100 रुपए नगद व ट्रॉफी, तृतीय 1500 रुपए नगद व ट्रॉफी, चतुर्थ पुरस्कार 1000 रुपए नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा आयु वर्ग में अंडर 7, 9, 11 एवं अंडर 13  में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की जाए। शेष सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। स्पर्धा में भाग लेने हेतु प्रवेश शुल्क 350 रुपए व प्रवेश की अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित है। निर्धारित तिथि के बाद 150 रुपए अतिरिक्त शुल्क के साथ प्रवेश लिया जा सकता है।    प्रवेश के लिए खिलाड़ियों को फिडे आर्बिटर रॉकी देवांगन, सीनियर नेशनल आर्बिटर दिव्यांशु उपाध्याय, जिला शतरंज संघ दुर्ग के उपाध्यक्ष एसके भगत व अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत से संपर्क करने कहा गया है। उक्त चैंपियनशिप में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले पुरुष व महिला खिलाडियों को राज्य चैंपियनशिप में भाग लेने की फीस जिला शतरंज संघ, दुर्ग द्वारा वहन की जाएगी। आयोजन में तुलसी सोनी, दिनेश जैन, दिनेश नलोडे, ललित वर्मा, मोरध्वज चंद्राकर, संजय खंडेलवाल, राजकुमार ताम्रकार, हरीश सोनी, जयंता दास सहित अन्य सक्रियता से अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने