जीकाअदा-1445 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
जो कोई इल्म की तलाश में किसी राह पर चलता है, अल्लाह ताअला उसके लिए जन्नत की राह आसान कर देता है।
- इब्ने माजा
----------------------------------
बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी की सालाना ईद मिलन तकरीब
जरूरतमंदों को दिए गए हाथ ठेले और सिलाई मशीन
इस्पात नगरी में मआशरे की इक्तेसादी व सामाजिक हालत में सुधार लाने की गरज से गुजिश्ता 4 दशक से सरगर्म बैतुलमाल वेलफेयर सोसाइटी की सालाना ईद मिलन तकरीक सेक्टर 6 के मुस्लिम कम्युनिटी हॉल में मुनाकिद किया गया। इस दौरान रोजगार के लिए 11 जरूरतमंद लोगों को हाथ ठेला व 15 ट्रेंड खवातीन को सिलाई मशीन तकसीम की गई।
तकरीब के मेहमाने खुसूसी सीनियर आई स्पेश्लिस्ट डॉ. एआर सिद्दीकी थे। सदारत शहर के बवकार डाक्टर डॉ. एसए रिज़वी ने की। तकरीब की शुरुआत हाफिज मंजर हसन की तिलावत-ए-कुरान से हुई। बैतुलमाल कमेटी के सदर हाजी हमीदुल्लाह सिद्दीकी ने कमेटी के कामकाज की जानकारी देते हुए बताया कि कमेटी पिछले 32 सालों से गरीब, यतीम, बेसहारा, बेवा और जरूरतमंदों की मदद करने के साथ ही ताअलीम के शोबे में लोगों को मदद फराहम कर रही है। उन्होंने बताया कि कमेटी ने अब तक 1548 नौजवानों को ताअलीम के शोबे में मदद फराहम कराई है। इस साल 254 स्कूली व तकनीकी तलबा को फीस की मदद दी जा रही है। उन्होंने के सभी मआशरे के लिए पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटर शुरू किए जाने का ऐलान किया।
तकरीब से खिताब करते हुए मेहमाने खुसूसी डॉक्टर सिद्दीकी ने बैतुलमाल कमेटी के कामकाज की सताईश करते हुए ताअलीम व सेहत के शोबे में और ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया। वहीं डॉक्टर एसए रिजवी ने भी कमेटी को आगे ऐसे ही काम करते रहने की सलाह दी। तकरीब में मौजूद खुसूसी मेहमान डॉक्टर एसजे रिजवी ने खवातीन को ग्रुप में रोजगार के लिए ट्रेनिंग और हिदायत फराहम कराने की बात कही। खुसूसी मेहमान ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर एसएम इकबाल ने भी पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटर खोले जाने की बात पर खुशी जाहिर करते हुए हर मुमकिन मदद फराहन करने का भरोसा दिलाया। प्रोग्राम के हिदायतकार अलीम सिद्दीकी ने तंजीम के कामकाज की जानकारी दी। खुसूसी मेहमानों में नदीम खान, जीएम भिलाई स्टील प्लांट, जमील अहमद, सदर भिलाई मस्जिद ट्रस्ट और जाहिद अली, सीनियर अहलकार बीएसपी थे। जनरल सेक्रेटरी अरमान बेग ने शुक्रगुजारी का इजहार किया। मंच की कार्रवाई अब्दुल जाकिर खान ने चलाई।
👉 ये भी पढ़ें :
इस दौरान तंजीम के खास सुतून कहे जाने वाले हाजी अब्दुल हफीज़, नायब सदर आसिम बेग, सैय्यद आतिफ, एमआई खान, सैयद हुसैन, हाजी आबिद अली, जाहिद इमरान, फजल हक, अशरफ उल्लाह खान, हाजी शाहिद खान, हाजी इमरान बेग, हाजी मुमताज अली, मुख्तार शेख, शमशुल हुदा, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद शकील, मोहम्मद गौरी, हाजी मोहम्मद जावेद, अवध खान, रहीम खान, नदीम, तौकीर अहमद, सलमान बेग, साहिल अनवर और फैजान हसन के अलावा बैतुलमाल वेलफेयर सोसायटी के आला अहलकारों समेत दीगर तंजीमों व मस्जिदों के अहलकार और बड़ी तादाद में मआशरे के लोग मौजूद थे।
👇👇👇
For the latest updates of islam
Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel