जीकाअदा-1445 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
जो कोई इल्म की तलाश में किसी राह पर चलता है, अल्लाह ताअला उसके लिए जन्नत की राह आसान कर देता है।
-इब्ने माजा
-----------------------------
✅मोहम्मद जुनैद कुरैशी : बालोद
ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने नन्हें रोजेदारों की हौसला अफजाई के लिए उनका इस्तकबाल किया। फाउंडेशन के रियासती सदर मोहम्मद सिराज, रियासती नायब सदर हाजी मोहम्मद जुबैर, रायपुर संभाग सेक्रेटरी शाहबान खान, दुर्ग संभाग के सरपरस्त डॉक्टर साजिद अहमद, दुर्ग संभाग जिला सदर हाजी जाहिद अहमद, दुर्ग से मोहम्मद इमरान, रियासती मैनेजिंग अराकीन आदिल हमीद सिद्दीकी की सरपरस्ती और जिला सदर अजहर कुरैशी की हिदायत के मुताबिक मुस्लिम जमात खाना में मुनाकिद तकरीब में तकरीबन शहरे बालोद के 90 नन्हें रोजदारों ने शिरकत की जिन्हें सनद और मोमेंटों देकर नवाजा गया।तकरीब की शुरुआत हाफिज मोहम्मद शकील खान चिश्ती ने तिलावते कुरान पाक से की। इस मौके पर फाउंडेशन के अहलकारों ने फाउंडेशन के कामकाज की तफ्सीली जानकारी दी। इस दौरान इमसाल के आजमीन-ए-हज का इस्तकबाल भी किया गया।
तकरीब में मेहमान खास के तौर पर इंतेजामियां कमेटी जामा मस्जिद के मुतवल्ली शाहिद अहमद खान, नायब सदर सईद तिगाला, मुश्ताक पटेल (मुदर्रीस), अशरफ, खलील अहमद, नज़ीर खान, सलीम खान और फाउंडेशन की टीम के जिला सदर अजहर कुरैशी, जिला नायब सदर वकार कुरैशी, जिला सेकेरटरी रहीम मोहम्मद, समीर मनिहार, बशीर खान, हकीम ताज, रिजवान कुरैशी, कामरान, निजाम कुरैशी, हसन हक्कानी और इस्माइल खान के अलावा हमशीरा ग्रुप की जिला सदर हसीना बेगम और अराकीन नूरी शबाना, रसीदा बेगम, शहनाज, जहांआरा समेत मआशरे के लोग कसीर तादाद में मौजूद थे।
डाक्टर साजिद दुर्ग जिला सरपरस्त
तकरीब के दौरान रियासती सदर मोहम्मद सिराज ने चरोदा-भिलाई के डॉक्टर साजिद अली को दुर्ग जिला सरपस्त बनाए जाने का ऐलान किया। जिनका जिला सदर हाजी जाहिद खान ने उन्हें शाल पहनाकर उनका इस्तकबाल किया।👇👇👇
For the latest updates of islam
Please क्लिक to join our whatsapp group & Whatsappchannel