Top News

सालाना उर्सपाक कमेटी की हुई नई तशकील, प्रकाश देशलहरा सदर


✅ नई तहरीक : दुर्ग

    हजरत अब्दुल रहमान शाह काबुली रहमतुल्लाह अलैह, पुराना बस स्टैंड, के मई-जून में होने वाले चार रोजा सालाना उर्स पाक की कामयाबी के लिए कमेटी की नई तशकील की गई जिसमें आम राय से प्रकाश देशलहरा को सरेनौ सदर मुंतखब किया गया। कमेटी के सरपरस्तों में सांसद, विधायक, महापौर, सभापति व सोशल वर्कर वगैरह शामिल हैं। इसके अलावा संयोजक अनंत यादव, अजहर जमील, हाजी साजिद अली, सैयद रज्जब अली हैं और जनरल सेक्रेटरी रऊफ कुरैशी और सेक्रेटरी मोहम्मद यूनुस पटेल बनाए गए हैं।

कमेटी के दीगर अहलकार

सीनियर नायब सदर

राजेंद्र पाल सिंह भाटिया, पीयूष देशलहरा, अहमद खान मुन्ना, अजय शर्मा, रजा खोखर, सैयद साजिद अली, सैयद जाकिर अली, सैयद हैदर अली, अबरार पुवार

जूनियर नायब सदर

शेख असलम,  अकबर खान, परवेज खान (बल्लू), मोहम्मद फारूक, हुसैन खोखर, शेख अतीक, मोहम्मद नदीम आजमी, मोहम्मद आयाज रजा, मोहम्मद साबिर चौहान एडवोकेट

ज्वायंट सेक्रेटरी 

मोहम्मद असलम नाथानी, अयूब पुवार, मोहम्मद साबिर पुवार, सरू ईरानी, अब्दुल हफीज पप्पू, मोहम्मद अहमद रजा, सादिक भाई (सब्बू), शाहनवाज

मैनेजिंग सेक्रेटरी

मोहम्मद इकराम कुरैशी, शेख मतीन, माअरूफ आलम, मोहम्मद अफसर कुरेशी, शेख यूनुस, शाहबाज खान, शेख कासिम, शेख रियाजुद्दीन, शब्बीर खान, अमजद खान, धनशेर खान, मोहसिन अशरफी  

मीडिया इंचार्ज

पासी अली, शाबाना, निशा रानी

संदल ज्यूरी बोर्ड व स्टेज डेकोरेशन 

हाजी इसराइल बेग शाद (इंचार्ज), मिर्जा अजीम बेग, हाजी हनीफ भिड़ंसरा, सैयद अमजद अली, लक्ष्मण सिन्हा, मोहम्मद अजहर कुरेशी, अहमद तिगाला, हाजी मोहम्मद ताहिर, निजाम कुरैशी, मोनू पाल, अनीस हाशमी, मिर्जा अकरम बेग, डॉ अशफाक बेग, आलोक नारंग

अराकीन 

नूरुद्दीन खोखर, फिरोज देवनदया, सैयद असगर अली और बाबा भाई 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने