Top News

सेक्टर 4 सोसायटी ने रिटायर बीएसपी कर्मियों को दी ससम्मान विदाई

सेक्टर 4 सोसायटी ने रिटायर बीएसपी कर्मियों को दी ससम्मान विदाई

✅ नई तहरीक : भिलाई

बीएसपी एम्पलाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 ने एक समारोह में मार्च 2024 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। रिटायर कर्मियों को अध्यक्ष अशोक परगनिहा व पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी।
    इस दौरान सोसाइटी के अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने रिटायर कर्मियों को जीवन के नए अध्याय की शुरुआत पर शुभकामनाएं दी और सभी के स्वस्थ्य व खुशहाल जीवन की कामना की। 
सेक्टर 4 सोसायटी ने रिटायर बीएसपी कर्मियों को दी ससम्मान विदाई

    रिटायर कर्मियों में इलेक्ट्रिकल टेस्टिंग लेबोरेटरी से तपन कुमार नाथ, मर्चेंट मिल से अजय कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार वर्मा, प्लेट मिल से रघुवीर सिंह ठाकुर, प्रेमजीत सिंह, ब्लास्ट फर्नेस से गुरु भेद सिंह छाबड़ा, थानेश्वर सारंगपुरे, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से सुव्रा मुखोपाध्याय, ओम प्रकाश, नर्मदा कुमार सोनी, रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट-2 से राजेश कुमार वर्मा, मोहनलाल सोनी, सियाराम ठाकुर, वाटर मैनेजमेंट विभाग से मनोज पाटिल, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से एसके फटिंग, फाऊंडरी एंड पैटर्न शॉप से रामकृष्ण सहारे, सीआरएम मैकेनिक से अर्जुन सिंह ठाकुर, जनरल इस्टैब्लिशमेंट से रविंद्र कुमार महाराणा, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप-1 से मुकेश दास, जगजीवन राम, कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से श्यामलाल ध्रुव, बार एंड रॉड मिल से द्वारिका राम मालेकर और स्टील मेल्टिंग शॉप-2 विभाग से अलख राम शामिल है।
    सम्मान समारोह में रिटायर कर्मियों ने भी अपनी बातें रखीं और सम्मान के लिए आभार जताया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर, आसमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरन लाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर, शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर, सुदीप बनर्जी, नारायण साहू और सुरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने