Top News

ईदी के नाम पर ऊंट को 500 रियाल का नोट खिलाने वाला सऊदी शहरी गिरफ़्तार (अजब-गजब)

शव्वाल -1445 हिजरी

हदीसे नबवी ﷺ 
तकदीर का लिखा टलता नहीं

'' हजरत अबु हुरैरह रदि अल्लाहो अन्हुमा ने फरमाया-अपने नफे की चीज को कोशिश से हासिल करो और अल्लाह ताअला से मदद चाहो, और हिम्मत मत हारो और अगर तुम पर कोई वक्त पड़ जाए तो यूं मत कहो कि अगर मैं यूं करता तो ऐसा हो जाता, ऐसे वक्त में यूं कहो कि अल्लाह ताअला ने यही मुकद्दर फरमाया था और जो उसे मंजूर हुआ, उसने वहीं किया। '' 
- मुस्लिम शरीफ

------------------------------------------

ईदी के नाम पर ऊंट को 500 रियाल का नोट खिलाने वाला सऊदी शहरी गिरफ़्तार (अजब-गजब)

✅ रियाद : आईएनएस, इंडिया 

सऊदी अरब के महिकमा अमन आम्मा ने कहा है कि उल्दू उदमी पुलिस ने करंसी नोट तलफ़ (नष्ट) करने पर एक शहरी को गिरफ़्तार किया गया है। 
    तफ़सीलात के मुताबिक़ मज़कूरा (उक्त) शख़्स के ख़िलाफ़ कार्रवाई सोशल मीडीया पर वाइरल होने वाली वीडीयो की बिना पर की गई है। उल्दू अम्मी पुलिस ने कहा है कि सोशल मीडीया पर एक वीडीयो वाइरल हो रही है, जिसमें एक शख़्स अपने ऊंट को 500 रियाल का नोट ईदी के तौर पर खिला रहा है। वीडीयो में देखा जा सकता है कि ऊंट ने 500 का नोट उसके हाथ में देखते ही खा लिया। उल्दू उदमी पुलिस ने कहा है कि जानबूझ कर मुल्क की क़ौमी करंसी को तलफ़ करना काबिल-ए-सज़ा जुर्म है जिसका इर्तिकाब मज़कूरा शहरी ने किया है। 
    वाजेह रहे कि सऊदी क़ानून के मुताबिक़ करंसी नोट सरकारी दस्तावेज़ है, जिससे तलफ़ करने, उसकी शक्ल बिगाड़ने या उसे फाड़ने के जुर्म में तीन से 5 साल क़ैद और तीन हज़ार से 10 हज़ार रियाल जुर्माना लगाया जाता है। 

ऐसी आंधी चली कि ट्रक को ही उड़ा ले गई 

केपटाउन : जुनूबी अफ़्रीक़ा में एक ख़ौफ़नाक वीडियो फुटेज में उस लम्हे को महफ़ूज़ कर लिया गया, जब मुल्क में तेज़ हवाओं की वजह से एक ट्रक एक पुल से से नीचे आ गिरा। सोशल मीडीया पर गर्दिश करने वाली फूटेज में उस लम्हे को दिखाया गया है, जब ट्रक हाईवे पर हैवगेंट टनल के क़रीब कैप टाउन से तकरीबन 40 मील मश्रिक में खौफनाक अंदाज़ में हवाओं के जोर से उलट गया और पुल से नीचे गिर गया। 
    अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस वाकिये को ट्रक के पीछे एक कार ने फ़िल्माया, जब ट्रक तेज़ हवाओं की वजह से पुल के किनारे के क़रीब डोलने लगा था और देखते देखते ट्रक पुल के किनारे पर जा गिरा। बाद में पुल के एतराफ़ में ली गई एक तस्वीर में तबाह शूदा ट्रेलर और उसमें मौजूद सामान को पुल के नीचे वादी में गिरते दिखाया गया था। 
    जुनूबी अफ़्रीक़ा से मौसूल होने वाली इत्तिलाआत में बताया गया कि हादिसे के नतीजे में कोई हलाकत या शदीद ज़ख़मी नहीं हुआ। अलबत्ता तीन अफ़राद मामूली ज़ख़मी हुए हैं। तूफ़ान ने मुल्क के मग़रिबी कैप में कई इलाक़ों को तबाह कर दिया। ज़मीन से कई दरख़्त उखड़ गए। दरख़्तों की शाख़ें ख़तरनाक तरीक़े से तामीरशूदा इलाक़ों पर गिरीं। कई इमारतों की छतें उड़ गईं।

बर्तानिया की अमीर तरीन शख़्सियत के असासों की मालियत 14 अरब पाउंड

लंदन :  बर्तानिया की अमीर तरीन पुर असरार शख़्सियत के असासों की मालियत 14 अरब पाउंड है। ग़ैर मुल्की मीडीया के मुताबिक़ अमीर तरीन बर्तानवी शहरी माईकल प्लाट की कंपनी का अमला भी उनकी शिनाख़्त से ला इल्म है। 
    बेपनाह दौलत के बावजूद 56 साल के माईकल प्लाट फोटोशूट से भी दूर रहना पसंद करते हैं। मीडीया के मुताबिक़ माईकल प्लाट के लंदन, अमरीका और स्वीटजरलैंड समेत दुनिया के कई मुल्कों में घर हैं और उनके पास अपना एक प्राईवेट जहाज़ भी है। रिपोर्टस के मुताबिक़ माईकल प्लाट की कंपनी को अब दुनिया की सबसे बड़ी निजी सरमाया कारी कंपनीयों में भी शुमार किया जाता है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने