Top News

माहे सयाम में जरूरतमंदों को राशन किट किया तकसीम

रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी

हदीस-ए-नबवी ﷺ

'' मेरी रहमत हर चीज को घेरे हुए है तो अनकरीब मैं अपनी रहमत उनके लिए लिख दूंगा जो मुझ से डरते और जकात देते हैं ओर जो हमारी आयतों पर ईमान लाते हैं। ''

------------------------------------------------------

माहे सयाम में जरूरतमंदों को राशन किट किया तकसीम

✅ नई तहरीक : रायपुर 

आइडियल रिलीफ ट्रस्ट, नई दिल्ली के बैनर तले हर साल की तरह इस साल भी रमज़ान के मुबारक महीने में 26 मार्च, मंगल को अल फलाह टावर, बैरन बाजार में जरूरतमंदों को रमजा़न राशन किट तकसीम किया गया। किट में पूरे महीने का जरूरी राशन है। 


    ट्रस्ट के इस खिदमाती काम का शहर के मुख्तलिफ मोहल्लों नहर पारा, नयापारा, मौदहापारा, राजातालाब, नेहरू नगर, संजय नगर, सन्तोषी नगर, मोतीनगर, भटागांव, कांशीराम नगर, पंडरी, मोवा, सद्दू, बैरन बाज़ार, छोटापरा, बैजनाथ पारा, कुकरी पारा, हीरापुर वगैरह के तकरीबन 425 कमजोर एवं बेसहारा परिवार मुस्तफीद (लाभान्वित) हुए।
    राशन किट तकसीम करने का मकसद रमजान में ऐसे परिवारों को राहत पहुंचाना है, जो पूरे दिन जी-तोड़ मेहनत करते हैं। माहे सयाम इबादत का महीना है लेकिन रोज कमाने-खाने वालों को इबादत का मौका नहीं मिल पाता। ऐसे परिवार को महीनेभर का राशन मयस्सर करवा कर ट्रस्ट उन्हें इस माहे मुबारक में इबादत का मौका फराहम कराना चाहती है 

नई तहरीक : उर्दू अदब और इस्लामी तारीख का पहला और वाहिद न्यूज पोर्टल…


    प्रोग्राम की सदारत आइडियल रिलीफ ट्रस्ट के रियासती सेक्रेटरी शफीक अहमद ने की। इस मौके पर उन्होंने किट लेने आए लोगों से अपना वक्त इबादत में लगाने और अपने बच्चों को बुराईयों से दूर रहने की तरगीब देने कहा। इस मौके पर फैसल रिज़वी, मुतवल्ली कुकरी पारा मस्जिद, सादिक साहब, निजाम साहब, फारूक साहब एवं मोहतरमा फाखरा तबस्सुम सेक्रेटरी लेडीज विंग के अलावा वालंटियर तुफैल कुरैशी, रज़ा कुरैशी, जुबैद खान, अनवार, यार खान, सोहेल अख़्तर, मोहममद अलीम, फहीम उल्लाह, अय्यूब, अमान, हैदर, जवेरिया व मुजाहिदा  वगैरह मौजूद थे। प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर सुहैब अख्तर थे।

For the latest updates of islam please join our

0 whatsapp group Whatsapp channel


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने