✅ नई तहरीक : बिलासपुर रमजान के पाक महीने में रंगो के तेहवार होली पर भाईचारगी की अनूठी मिसाल देखने को मिली। होली के दिन शहर की सोशल तंजीम सुकून फाउंडेशन की टीम के सभी अराकीन रोजा थे। इस दौरान उन्होंने होली पर शहर में अमन-ओ-आमान बनाए रखने के लए तैनात पुलिस वालों की प्यास का अहसास करते हुए उन्हें नींबू पानी और शरबत तकसीम किया।
सुकून फाउंडेशन की इस कारकर्दगी ने पुलिस बल का न सिर्फ गला तर किया बल्कि तपती गर्मी में ठंडा पानी और शरबत देकर उन्हें भाव विभोर भी कर दिया। तंजीम के इस नेक अमल को पुलिस ने अपने वाटसएप ग्रुप में शेयर करते हुए उनकी दिल से तारीफ की।
गौरतलब है कि सुकून फाउंडेशन साल 2017 से लोगों के सुकून पहुंचाने की जानिब मुख्तलिफ खिदमाती काम कर रही है। उनके खिदमाती काम में भूखों को खाना, जरूरतमंदों को कपड़ा मयस्सर कराने, बीमार का इलाज कराने और मुश्किल वक्त में लोगों को हर मुमकिन मदद पहुंचाने का काम शामिल है। सड़क पर मंडराते आवारा मवेशियों की वजह से होने वाले सड़क हादसों से लोगों को बचाने मौके-बे-मौके मवेशियों के सींग पर रेडियम पट्टी पहनाना और बीमार मवेशियों का इलाज करवाने जैसा काम भी सुकून की फेहरिश्त में शामिल है। फाउंडेशन में हेमा ठाकुर, विवेक ठाकुर, सबीहा खान, वसीम, आकिल, साइमन सर जैसे सभी मजहब के लोग शामिल हैं।