रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी
हदीस-ए-नबवी ﷺ
'' रमजान में घर वालों पर खुलकर खर्च किया करो क्योंकि रमजान के महीने में खर्च करना अल्लाह ताअला की राह में खर्च करने की तरह है। ''
- अल जामिउस्सगीर
------------------------------------
✅ नई तहरीक : रायपुर
अल फलाह टावर, बैरन बाजार में इस्लामिक जमात हिंद की जानिब से गुजिश्ता दिनों रमजान प्रोजेक्ट प्रोग्राम का इनएकाद किया गया। प्रोग्राम के तहत 250 जरूरतमंद परिवार को रमजान किट तकसीम किया गया। ताकि मआशरे के तमाम लोग रमजान और ईद की खुशियां मना सके।
रमजान प्रोजेक्ट किट में पूरे महीने का राशन दिया जाता है। प्रोग्राम अल फलाह टॉवर में स्टेट प्रेसिडेंट शफीक अहमद और यूनिट प्रेसिडेंट अब्दुल्लाह की निगरानी में किया गया।
For the latest updates of islam
please join our
whatsapp group & Whatsapp channel