शअबान उल मोअज्जम-1445 हिजरी
हदीसे नबवी सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लमतकदीर का लिखा टलता नहीं
'' हजरत अबु हुरैरह रदि अल्लाहो अन्हुमा ने फरमाया-अपने नफे की चीज को कोशिश से हासिल कर और अल्लाह ताअला से मदद चाह, और हिम्मत मत हार और अगर तुझ पर कोई वक्त पड़ जाए तो यूं मत कह कि अगर मैं यूं करता तो ऐसा हो जाता, ऐसे वक्त में यूं कह कि अल्लाह ताअला ने यही मुकद्दर फरमाया था और जो उसके मंजूर हुआ, उसने वहीं किया। '' - मुस्लिम शरीफ
--------------------------------------
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया
भारतीय जनता पार्टी ने सनीचर 2 फरवरी को लोक सभा इंतिख़ाबात 2024 के लिए 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली फेहरिस्त जारी की है। फेहरिश्त में वाहिद (अकेला) मुस्लिम चेहरा डाक्टर अब्दुस्सलाम का है जिन्हें मल्लापुरम से उम्मीदवार बनाया गया है। डा. अब्दुस्सलाम कालीकट यूनीवर्सिटी के साबिक़ वाइस चांसलर हैं।अगर हम 68 साला अब्दुस्सलाम के सियासी कैरीयर पर नज़र डालें तो उन्होंने 2021 में केराला असेंबली इंतिख़ाबात में तरवर असेबली सीट से इंतिख़ाब लड़ा था। हालांकि उन्हें इंतिख़ाबात में शिकस्त का मुँह देखना पड़ा। उन्हें नौ हज़ार वोट मिले थे। 2011 से 2015 तक वो कालीकट यूनीवर्सिटी के वाइस चांसलर भी रहे। मीडीया रिपोर्टस के आदाद-ओ-शुमार के मुताबिक़ अब्दुस्सलाम की असासा जात (संपत्ति) 6 करोड़, 47 लाख रुपय हैं। उनके ख़िलाफ़ एक भी मुजरिमाना मुक़द्दमा दर्ज नहीं है।