रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी
विसाल (3 रमज़ान)
खातूने जन्नत हज़रत फातिमा ज़ुहरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा
हज़रत ख्वाजा सिरी सकती रज़ियल्लाहु तआला अन्हु
--------------------------------------
कर्ज की जल्द से जल्द करें अदायगी
'' हजरत अबू मूसा अश्अरी रदिअल्लाहू अन्हु से रिवायत है कि जनाब नबी-ए-करीम ﷺ ने इरशाद फरमाया- कबाईर (बड़े) गुनाहों के बाद सबसे बड़ा गुनाह यह है कि कोई शख्स मर जाए और उस पर देन यानी किसी का भी हक हो और उसके अदा करने के लिए वह कुछ न छोड कर जाए। ''- अबु दाउद
----------------------------------------
नस्ल परस्ती और ख़ुसूसी तौर पर अफ़्रीक़ियों और मुस्लमानों के ख़िलाफ़ की जाने वाली तशद्दुद के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने को लेकर जाने जाते हैं
![]() |
- image google |
✅ लंदन : आईएनएस, इंडिया
ऐवार्ड याफताह (पुरस्कार विजेता) मारूफ़ लेखक व सहाफ़ी (पत्रकार) और इन्सानी हुक़ूक़ के रहनुमा 44 साला जैफरी शान किंग ने अपनी अहलिया (पत्नी) राय किंग के साथ इस्लाम क़बूल कर लिया। शान किंग को नस्ल परस्ती और ख़ुसूसी तौर पर अफ़्रीक़ियों और मुस्लमानों के ख़िलाफ़ तशद्दुद के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की वजह से शौहरत हासिल है। ![]() | |
|
शान किंग ने फेसबुक पर दायरा इस्लाम में दाख़िल होने और कलिमा शहादत पढ़ने की वीडीयो शेयर करते हुए दुनिया को बताया कि उन्होंने अमन और मुहब्बत के दीन का इंतिख़ाब कर लिया है।