Top News

मशहूर अमरीकी लेखक और सहाफी जेफरी शाान किंग ने अपनी अहलिया के साथ किया इस्लाम कबूल

 रमजान उल मुबारक-1445 हिजरी

विसाल (3 रमज़ान)
खातूने जन्नत हज़रत फातिमा ज़ुहरा रज़ियल्लाहु तआला अन्हा
हज़रत ख्वाजा सिरी सकती रज़ियल्लाहु तआला अन्हु
--------------------------------------

कर्ज की जल्द से जल्द करें अदायगी 

'' हजरत अबू मूसा अश्अरी रदिअल्लाहू अन्हु से रिवायत है कि जनाब नबी-ए-करीम ﷺ ने इरशाद फरमाया- कबाईर (बड़े) गुनाहों के बाद सबसे बड़ा गुनाह यह है कि कोई शख्स मर जाए और उस पर देन यानी किसी का भी हक हो और उसके अदा करने के लिए वह कुछ न छोड कर जाए। '' 
- अबु दाउद

----------------------------------------

नस्ल परस्ती और ख़ुसूसी तौर पर अफ़्रीक़ियों और मुस्लमानों के ख़िलाफ़ की जाने वाली तशद्दुद के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने को लेकर जाने जाते हैं
मशहूर अमरीकी लेखक और सहाफी ने अपनी अहलिया के साथ किया इस्लाम कबूल, Famous American writer and Sahafi accepted Islam with his wife
- image google

✅ लंदन : आईएनएस, इंडिया 

ऐवार्ड याफताह (पुरस्कार विजेता) मारूफ़ लेखक व सहाफ़ी (पत्रकार) और इन्सानी हुक़ूक़ के रहनुमा 44 साला जैफरी शान किंग ने अपनी अहलिया (पत्नी) राय किंग के साथ इस्लाम क़बूल कर लिया। शान किंग को नस्ल परस्ती और ख़ुसूसी तौर पर अफ़्रीक़ियों और मुस्लमानों के ख़िलाफ़ तशद्दुद के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की वजह से शौहरत हासिल है। 
मशहूर अमरीकी लेखक और सहाफी ने अपनी अहलिया के साथ किया इस्लाम कबूल, Famous American writer and Sahafi accepted Islam with his wife

- image google

    शान किंग सहाफ़त (पत्रकारिता) के अलावा इन्सानी हुक़ूक़ के  रहनुमा भी रहे हैं और गुजिश्ता बरस अक्तूबर में इसराईल की  जानिब से फ़लस्तीनीयों पर हमलों के ख़िलाफ़ उन्होंने सहयोनी  रियासत के ख़िलाफ़ खुल कर बात की है। जैफरी शान किंग को  यहूदीयों और इसराईल के ख़िलाफ़ बात करने और फ़लस्तीनीयों की  हिमायत पर तन्क़ीद का निशाना भी बनाया गया जबकि उनके इंस्टाग्राम एकाऊंट को भी पहले बैन कर दिया गया और बाद में उसे ग़ैर फ़आल (निष्क्रीय) हो गया। शान किंग गुजिश्ता चंद माह से मुस्लमानों और ख़ुसूसी तौर पर फ़लस्तीनीयों के हक़ में खुल कर सामने आए थे, जिस वजह से उन्हें अमरीका में मुख़ालिफ़त का भी सामना रहा लेकिन अब उन्होंने इस्लाम क़बूल कर लिया है। 
    शान किंग ने फेसबुक पर दायरा इस्लाम में दाख़िल होने और कलिमा शहादत पढ़ने की वीडीयो शेयर करते हुए दुनिया को बताया कि उन्होंने अमन और मुहब्बत के दीन का इंतिख़ाब कर लिया है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने