✒ नई तहरीक : दुर्गगणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम के सहयोग से छत्तीसगढ़ मंच द्वारा 25 जनवरी गुरुवार की शाम 6 बजे से शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड पर देशभक्ति सहित अन्य गीतों का आयोजन किया गया है। मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने बताया कि कार्यक्रम में विधायक गजेंद्र यादव, महापौर धीरज बाकलीवाल एवं सभापति राजेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
विदित हो की विगत 3 वर्षों से महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर शहर के हृदय स्थल पर नगर निगम के सहयोग से राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ मंच के बैनरतले देशभक्ति गीतों का आयोजन किया जाता है, जिसमें शहर के गायक कलाकारों द्वारा गीत-संगीत की प्रस्तुति दी जाती हे। संचालन मंच के संरक्षक तुलसी सोनी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पूर्वा श्रीवास्तव, लोक गायिका जयंती सिंह, श्रीजा दलाल, कार्तिका तिवारी, स्वीटी मैत्री, हरीश सोनी, यूनुस चौहान तुलसी सोनी, रमन सिंह, त्रिलोक सोनी, गुलाब चौहान, प्रणव सोनी, हाजी मिर्जा साजिद बेग, जाहिद अली, प्रकाश सेठ एवं अन्य गायक कलाकारों द्वारा देशभक्ति सहित अन्य सुरीले गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। छत्तीसगढ़ मंच ने इस अवसर पर शहर के समस्त संगीत प्रेमियों एवं नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थिति देने की अपील की है।
0 टिप्पणियाँ