Top News

अचानक होने वाली मौत के आंकड़े बढे, बड़ी वजह हार्ट अटैक

अचानक होने वाली मौत के आंकड़े बढे, बड़ी वजह हार्ट अटैक
नई दिल्ली : आईएनएस, इंडिया

नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के ज़रीया जारी की गई एक रिपोर्ट में एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। रिपोर्ट से पता चला है कि मुल्क में अचानक होने वाली मौतों की तादाद में 11.6 फ़ीसद का इज़ाफ़ा हुआ है। इसमें सबसे ज़्यादा मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं जहां 2022 में 9053 मौत अचानक हुई हैं, इनमें 5779 मर्द और 3271 ख़वातीन हैं। 
    एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक़ 2022 में मुल्क में अचानक होने वाली मौतों की तादाद 56 हज़ार 450 है, जबकि 2021 में ये तादाद 50 हज़ार 739 थी। एनसीआरबी की रिपोर्ट में बताया गया है कि जो अचानक मौतें 2022 मैं हुई हैं, उनमें से 32 हज़ार 457 मौतें दिल का दौरा पड़ने से हुई हैं। ये तादाद साल 2021 में हार्ट-अटैक से होने वाली मौत 28 हज़ार 413 से तक़रीबन 13 फ़ीसद ज़्यादा हैं। दिल का दौरा पड़ने से होने वाली मौत में 28 हज़ार से ज़्यादा मर्द, तक़रीबन 4 हज़ार ख़वातीन और 3 ट्रांसजेंडर हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि अचानक हुईं मौत में 23 हज़ार 993 मौत ऐसी हैं, जो हार्ट-अटैक से ताल्लुक़ नहीं रखतीं। अगर 2021 की बात की जाए तो ऐसी मौतों की तादाद तक़रीबन 20 हज़ार थीं। यानी 2022 मैं हार्ट-अटैक के अलावा दीगर वजूहात से अचानक हलाक होने वालों की तादाद 2021 के मुक़ाबले तक़रीबन 8 फ़ीसद ज़्यादा है। 

कुत्ते के मुँह से छीना बच्चा, दिलेर माँ ने बचाई अपने बच्चे की जान
कुत्ते के मुँह से छीना बच्चा, दिलेर माँ ने बचाई अपने बच्चे की जान

नई दिल्ली : दिल्ली में कुत्तों की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। कुत्तों की दहशत का ताजा मामला दिल्ली के विश्वास नगर का है जहां एक छोटे बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया। उस वक्त बच्चे की मां उसके साथ थी। वह उसे लेकर कहीं जा रही थी। बच्चे के बचाने मां कुत्ते से जा भिड़ी। इस दौरान कुछ और लोग मदद के लिए आए। लोगों के साथ किसी तरह मां अपने बच्चे को बचाने में कामयाब हो गई। तभी एक और कुत्ता वहां आ गया और भीड़ पर हमलावर हो गया। यह सारा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। 
    राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों की दहशत बढ़ रही है। दिल्ली में पिछले एक साल में कुत्तों की दहश्त में इज़ाफ़ा हुआ है। अगस्त 2023 के महीने में वसंत कुंज में आवारा कुत्तों के काटने से दो भाईयों की मौत हो गई थी। उस वाकिये को अभी ज़्यादा दिन भी नहीं गुज़रे थे कि कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। उधर दिल्ली के विश्वास नगर में एक औरत पर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने ख़ातून की गोद से बच्चा छीनने की कोशिश की। ताहम क़रीबी लोगों ने ख़ातून और बच्चों को बचा लिया। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने