✒ गाजा : आईएनएस, इंडिया
गाजा में इसराईली जंग के चौथे माह के दौरान लाई जाने वाली इमदादी सामान और ख़ुराक के हुसूल की ख़ातिर जमा भी हलाकत का बाइस बन गया है। गाजा की वज़ारत-ए-सेहत के मुताबिक़ खाने-पीने की अश्या और इमदादी सामान लेने जमा बे-घर फ़लस्तीनीयों पर इसराईली बमबारी से कम अज़ कम 20 फ़लस्तीनी हलाक और 150 ज़ख़मी हो गए हैं। हालांकि इसराईली फ़ौज ने इस बारे में फ़ौरी जवाब नहीं दिया है। अलबत्ता ये कह दिया है कि मुआमले से मुताल्लिक़ रिपोर्टस का जायज़ा लिया जा रहा है।  |
File Photo |
उधर गाजा में जुमेरात के रोज़ इसराईली तय्यारों से बमबारी और टैंकों से गोलाबारी मुसलसल जारी रखी गई है। ख़ान यूनुस के इलाक़े में दो हस्पतालों के इर्दगिर्द भी बदतरीन इसराईली हमले जारी रहे हैं। बे-घर फ़लस्तीनीयों को पनाह के लिए एक-बार फिर बेबस हो कर इधर उधर भाग दौड़ करना पड़ी है। मुक़ामी शहरी ने बताया कि अब गाजा को इसराईल ने मुसलसल बमबारी और गोलाबारी से तबाह करने के साथ-साथ ख़ान यूनुस के दो हस्पतालों को घेरे में लेकर गोलाबारी जारी रखी हुई है। आसमान पर हर तरफ़ धुएं के बादल नज़र आ रहे हैं। ख़ान यूनुस के नसीर और अल अमल हस्पताल के गिर्द-ओ-पेश में सख़्त गोलाबारी जारी रखी हुई है। इसराईल का दावा है कि हम्मास के अस्करीयत पसंद हस्पतालों के अहाते को इस्तिमाल करते हैं। जबकि हस्पतालों का तिब्बी अमला इसराईली फ़ौज के इस इल्ज़ाम को मुस्तर्द (रद्द) करता है।