Top News

अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन का शाही आम लंगर 27 को, शहर के मोअज्जिज हजरात को एजाज से नवाजा जाएगा

ajmer urs festival

नई तहरीक : दुर्ग 

हजरत ख्वाजा गरीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह, अजमेर के 812 वें उर्स मुबारक के मौके पर 27 जनवरी, सनीचर को शाम सात बजे, तकियापारा स्कूल मैदान में अंजुमन इस्लाहुल मुस्लेमीन की जानिब से शाही आम लंगर का एहतेमाम किया गया है। 
    अंजुमन की जानिब से गुजिश्ता बीस सालों से मुसलसल मुनाकिद होने वाले इस शाही आम लंगर में दुर्ग-भिलाई के अलावा दीगर शहरों के सभी मजहब के लोग शामिल होते हैं। प्रोग्राम में शहर की सभी तंजीमें और मुआशरे के मोअज्जिज हजरात के अलावा उलेमा भी शिरकत करेंगे। इस दौरान रियासत छत्तीसगढ़ समेत मुल्क की तरक् की, खुशहाली, तरक्की, अमन-ओ-अमान के लिए खुसूसी दुआ की जाएगी। 
    अंजुमन के सेकेट्री जुनैद आज़मी ने बताया की इस मौके पर शहरे दुर्ग के मोअज्जिज हजरात को एजाज से नवाजा जाएगा। 

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने