Top News

एहराम पहनकर वोट डालने का अजीब वाकिया सामने आया

क़ाहिरा : आईएनएस, इंडिया

मिस्र में होने वाले सदारती इंतिख़ाबात में इलेक्शन के रोज़ अजीब-अजीब वाक़ियात देखने को मिले। इनमें से एक वाकिये ने अवामी हलक़ों में एक तनाज़ा (विवाद) को जन्म दे दिया। मिस्री न्यूज एजेंसी ने सदारती इलेक्शन के दौरान कई ऐसे ख़िलाफे मामूल वाक़ियात रिकार्ड किए जिन्होंने इलेक्शन के अमल को मज़ीद दिलचस्प बना दिया। 
    सोशल मीडीया साइट्स पर मिस्र के सदारती इंतिख़ाबात के मज़ाहिया वाक़ियात के मंजर तेजी वाइरल हो रहे हैं। इन वाक़ियात में एक शहरी का एहराम की हालत में वोट डालने का मंजर लोगों के लिए खासी दिलचस्पी का सबब बना हुआ हे। इसके अलावा एक दीगर शहरी का गधे की पीठ पर पोलिंग
एहराम पहनकर वोट डालने का अजीब वाकिया सामने आया
स्टेशन जाने का मंज़र है। पोलिंग स्टेशन पर एक ख़ातून को दर्द-ए-ज़ह (लेबर) का सामना करना पड़ा। इसके अलावा एक दूल्हा अपनी शादीशुदा ज़िंदगी का आग़ाज़ पोलिंग से कर रहा है। उसने अपनी दुल्हन के साथ सदारती इंतिख़ाबात में वोट डाला। 

एहराम की हालत में पहुंचा वोट डालने 

    इंतिख़ाबात में नई बात हुई कि एक पोलिंग स्टेशन के अंदर एहराम पहने एक मिस्री नौजवान की तस्वीर वसीअ पैमाने पर गर्दिश कर रही है। मिस्री मीडीया के मुताबिक़ एहराम में नज़र आने वाला वोटर क़ाहिरा एयरपोर्ट पर बने बूथ में अपना वोट कास्ट कर रहा था। उसे उमरा के लिए रवाना होना था, मगर उमरा के लिए सऊदी अरब रवाना होने से कब्ल उसने हवाई अड्डे पर वोट कास्ट किया। 
    एक और वोटर को क़ाहिरा के मशरिक़ में एहराम में एक पोलिंग स्टेशन पर देखा गया। हालांकि ये मालूम नहीं हो सका कि एहराम पहना ये वोटर अभी उमरा करने जा रहा था या वापिस आ रहा था।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने