श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
के अवसर पर दीपोत्सव व भजन संध्या में शामिल
हुए राम भक्त
✒ नई तहरीक : दुर्ग
शहर की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं गीत-संगीत की संस्था छत्तीसगढ़ मंच द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की
प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक एवं शुभ अवसर पर बीते दिवस पुराना
बस स्टैंड में ग्यारह सौ दीप जलाकर एवं राममय भजनों की प्रस्तुति दी गई।
मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं दिनेश जैन ने
बताया कि मंच के संरक्षक रमन सिंह, तुलसी सोनी,
मेघराज सुराना, समाजसेवी रघुनंदन लाल
श्रीवास्तव, चंद्रिकादत चंद्राकर,
किरण भाई, राजू ठाकुर, सुभाष
यादव, निक्कू मनहरे, विकास पुरोहित,
दादा एवं उपस्थित राम भक्तों के सानिध्य में दीप प्रज्वलन किया गया।
ग्यारह सौ दीपो से दीए की आकृति एवं जय
श्री राम नाम प्रज्वलित किया गया। इस अवसर पर रमन सिंह, तुलसी
सोनी, सुनील श्रीवास्तव, हरीश सोनी ने
श्री राम समेत अन्य भजनों की प्रस्तुति दी। मंच की भजन
प्रस्तुति और दीपोत्सव से शहर का व्यवस्ततम क्षेत्र पुराना बस
स्टैंड राममय हो गया।
इस अवसर पर संजय खंडेलवाल, मतीन भाई, हाजी मिर्जा साजिद बैग, जाबिर अली सहित अनेक राम भक्तों ने सहयोग प्रदान
किया तथा भजन में शामिल हुए। अंत में प्रसाद के रूप में
बूंदी का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन तुलसी सोनी ने एवम आभार प्रदर्शन मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने किया।