Top News

रायते की तलब ने ले ली एक नौजवान की जान

 रबी उल अव्वल : 1445 हिजरी

रायते की तलब ने ले ली एक नौजवान की जान, The craving for raita took the life of a young man

हैदराबाद : आईएनएस, इंडिया 

हैदराबाद की बिरयानी अपने जायका और लज्जत के लिए मुल्कभर में मशहूर है, ये और बात है कि गुजिश्ता दिनों हैदराबाद में हैदराबादी बिरयानी के साथ लिया जाने वाले रायते ने एक नौजवान की जान ले ली। इत्तिला के मुताबिक हैदराबाद के एक रोस्टोरेंट में उस नौजवान को रेस्टारेंट के अमले ने पीट-पीट कर हलाक कर दिया। 
    इसकी वजह सिर्फ यह बताई जा रही है कि मक़्तूल ने बिरयानी के साथ मिकदार से कुछ ज्यादा रायता मांग लिया था। जिसके बाद रेस्टोरेंट के कुछ मुलाजमीन ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान पुलिस भी मौका पर पहुंच गई। पुलिस दोनों फरीकैन (पक्षों) को साथ लेकर थाने लौटी। लेकिन थाना पहुंचते नौजवान गिर गया और उसकी जान निकल गई। 
    पुलिस ने बताया कि ये वाकिया इतवार की रात उस वक़्त पेश आया, जब 30 साला शख़्स अपने तीन दोस्तों के साथ रात के खाने के लिए एक रेस्टोरेंट में गया था। उन्होंने बताया कि बिरयानी खाते हुए शख़्स और होटल के कुछ अमले के दरमियान उस वक़्त झगड़ा हो गया, जब उसने ज्यादा रायता मांग लिया। पुलिस के मुताबिक कस्टमर और रेस्टोरेंट के मुलाजिम ने मुबय्यना (कथित) तौर पर एक-दूसरे के साथ मारपीट की। बाद में, कस्टमर और होटल के अमले ने पंज गट्टा पुलिस स्टेशन में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। हुक्काम ने बताया कि मारपीट के बाद कस्टमर को कोई बड़ी चोट नहीं आई थी लेकिन उसे उल्टियां होनी शुरू हो गईं थी और वो थाने में ही गिर कर दम तोड़ गया।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने