25 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
इतवार, 13 अगस्त, 2023
अकवाले जरीं खवातीन का मर्दों की मुशाबहत इख़्तियार करना, मर्दाना लिबास (पतलून, कमीज, जींस, टी-शर्ट वगैरह) पहनना गुनाह व हराम है। उम्मुल मोमिनीन हजरत आइशा सिद्दीका (रजिÞयल्लाहु अन्हा) से किसी ने अर्ज किया, एक औरत (मर्दों की तरह) जूते पहनती है। उम्मुल मोमिनीन (रजिÞयल्लाहु अन्हा) ने फरमाया- रसूल अल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मर्दानी औरतों पर लानत फरमाई है।
- अबू दाऊद
नई तहरीक : भिलाई
ग्रीन लाइन वेलफेयर सोसायटी की जानिब से स्पोकन अरेबिक -स्किल डेवलपमेंट का प्रोग्राम 13 अगस्त, बरोज इतवार की सुबह 10:30 से दोपहर 1 बजे तक कोहका ईदगाह, जुनवानी रोड, मेडिकेयर मेडिकोज के ऊपर मुनाकिद किया गया है। प्रोग्राम के को-आॅर्डिनेटर इमरान खान और इमरान अजीज ने बताया कि आयोजन का मकसद लोगों में कुरआन पाक को मूल जबान अरबी में ठीक तरह से समझाना और सही ढंग से पढ़ने की समा देना है।पूरी तरह मुफ्त यह प्रोग्राम नवीं से बारहवीं जमात और कॉलेज के तलबा के लिए मुनाकिद किया गया है। अरेबिक एक्सपर्ट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कॉलेज (रायपुर) के प्रोफेसर मुहम्मद जुनैद सिद्दीकी प्रोग्राम में नौजवानों को गाइड करेंगे। आखिर में सवाल जवाब का सेक्शन होगा। इमरान खान व इमरान अजीज ने बड़ी तादाद में लोगों से प्रोग्राम से मुस्तफीद होने की गुजारिश की है।
रूहानी इलाज
बच्चे की पैदाईश के फौरन बाद अव्वल-आखिर एक-एक बार दरुद पाक के साथ 7 बार ‘या बर्रु’ पढ़कर बच्चे पर दम कर दें। इन्शा अल्लाह बालिग होने तक बच्चा आफतों से हिफाजत में रहेगा।
- मदनी पंजसूरह