Top News

अवाम-ए-हिन्द तंजीम के अहलकारों ने हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया की बारगाह में चादर पेश कर मांगी अम्नो अमां की दुआ

25 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
इतवार, 13 अगस्त, 2023
-------------------------------
अकवाले जरीं 
खवातीन का मर्दों की मुशाबहत इख़्तियार करना, मर्दाना लिबास (पतलून, कमीज, जींस, टी-शर्ट वगैरह) पहनना गुनाह व हराम है। उम्मुल मोमिनीन हजरत आइशा सिद्दीका (रजिÞयल्लाहु अन्हा) से किसी ने अर्ज किया, एक औरत (मर्दों की तरह) जूते पहनती है। उम्मुल मोमिनीन (रजिÞयल्लाहु अन्हा) ने फरमाया- रसूल अल्लाह (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने मर्दानी औरतों पर लानत फरमाई है। 
- अबू दाऊद
---------------------------------------------------------------

नई तहरीक : रायपुर 

अवाम-ए-हिन्द तंजीम के अहलकारों ने हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया की बारगाह में चादर पेश कर मांगी अम्नो अमां की दुआ
    हजरत बाबा ताजुद्दीन औलिया (रहमतुल्लाह अलैह), नागपुर (महाराष्ट्र) के 101वें सालाना उर्स मुबारक के मौके पर दारुल हुकूमत (राजधानी) की तमाम मजहबी (सर्वधर्म) व (सामाजिक) तंजीम अवाम-ए-हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के बानी (संस्थापक) मोहम्मद सज्जाद खान व अहलकारों ने दरगाह में हाजरी दी।

    इस मौके पर बानी मोहम्मद सज्जाद खान व अराकीन ने दरगाह के खादिमों के साथ हजरत बाबा ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह की बारगाह में चादर व फूल पेश कर रियासत व मुल्क की खुशहाली, अमन-ओ-आमान और तरक्की के लिए दुआ मांगी। उसके बाद दरगाह कैंपस में मिस्कीन और जरूरतमंदों के बीच लंगर तकसीम किया गया। इसके अलावा तंजीम की जानिब से चलाए जा रहे गिजाईयत की मुहिम (सुपोषण अभियान) के 1230 दिन पूरा करते हुए डीकेएस अस्पताल में मरीजों व उनके रिश्तेदारों को मुफ्त खाना तकसीम किया गया। 
    इस मौके पर बानी मोहम्मद सज्जाद खान के साथ सैय्यद जाकिर हुसैन, जुबैर खान, वसीम अकरम, अरहम खान, इबरार खान व दीगर मौजूद थे। 

रूहानी इलाज
बच्चे की पैदाईश के फौरन बाद अव्वल-आखिर एक-एक बार दरुद पाक के साथ 7 बार ‘या बर्रु’ पढ़कर बच्चे पर दम कर दें। इन्शा अल्लाह बालिग होने तक बच्चा आफतों से हिफाजत में रहेगा। 
- मदनी पंजसूरह


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने