Top News

घरों में पढ़ी गई नमाजे जुमा, दर्जनभर गाड़ियों में तोड़-फोड़, दुकानों में लगाई आग

17 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
सनीचर, 5 अगस्त, 2023
---------------------------------
अकवाले जरीं
‘मेरी उम्मत में से सबसे पहले मेरे पास हौजे कौसर पर आने वाले वो होंगे जो मु्र­ासे और मेरे अहले बैत से मोहब्बत करने वाले हैं।’
-जामाह उल हदीस 

------------------------------------------------- 

गुरु ग्राम : आईएनएस, इंडिया 

हरियाणा के नूह में 31 जुलाई को तशद्दुद के बाद सिक्योरिटी पूरी रियासत में सख़्त कर दी गई है। खुसूसन मेवात के इलाका और गुरु ग्राम में जगह-जगह सिक्योरिटी अहलकार गश्त लगाते हुए देखे जा रहे हैं। जुमा के रोज कर्फ़यू के दौरान तशद्दुद मुतास्सिरा इलाकों में सिक्योरिटी अहलकारों (अधिकारियों) ने मार्च किया और इलाके के हालात का जायजा लिया। 
Namaz Zuma read in homes, dozens of vehicles vandalized, shops set on fire

    इस दौरान खबरें सामने आ रही हैं कि गुरु ग्राम के बादशाहपुर इलाका में शोरिश पसंदों ने एक नारीयल की दुकान में आग लगा दी। इससे नजदीक में ही बिजली के कई फीडर को भी नुक़्सान पहुंचा। कई इलाकों में बिजली कट गई है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। गुरु ग्राम के बसई रोड पर भी हालात कशीदा हैं। मीडीया रिपोर्टस के मुताबिक बसई रोड में वाके भिवानी एनक्लेव में तकरीबन एक दर्जन गाड़ियों के साथ तोड़ फोड़ की गई। कुछ वीडीयोज और तस्वीरें सोशल मीडीया पर सामने आई हैं जिसमें गाड़ियों के शीशे तोड़ते हुए शर पसंदों को देखा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक अलस्सुबह इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद दो नौजवान तोड़ फोड़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जुमा की नमाज के दौरान मस्जिदों में पसरा रहा सन्नाटा

Must Read

    इस दरमियान नमाज-ए-जुमा में नूह और गुरु ग्राम के कई मसाजिद में सन्नाटा पसरा रहा। हालात के मजीद खराब होने का अंदेशा होने पर लोगों ने घरों में ही नमाज पढ़ने को तर्जीह दी। गुरु ग्राम के लेजर वैली मैदान में भी सन्नाटा पसरा रहा, जहां जुमा की नमाज अदा की जाती है, और इसके लिए लोग 12.30 बजे से ही जमा होना शुरू हो जाते थे। तशद्दुद के बाद इस इलाका में भी खौफ का माहौल है और लेजर वैली मैदान के चारों तरफ पुलिस तायिनात है।

पहले ही कर दिया गया था ऐलान

नूह और गुरु ग्राम में तशद्दुद (हिंसा) के वाकियात को लेकर जमई उल्मा के मुकामी सदर मुफ़्ती सलीम कासिमी ने अपने वीडीयो पैगाम में गुरु ग्राम में नमाज-ए-जुमा के हवाले से बड़ा फैसला किया था जिसके मुताबिक मसाजिद में नमाज-ए-जुमा अदा नहीं किए जाने का ऐलान किया गया था। 

रूहानी इलाज
किसी शख़्स पर कोई बड़ी मुसीबत आन पड़ी हो, और वह किसी तरीके से टल नहीं रही हो, उसे चाहिए बाद नमाजे जोहर 450 मर्तबा ‘हस्बुनल्लाहु व नेअ़मल वकील’ (अव्वल-आखिर 100-100 बार दुरूदे पाक के साथ) पढ़कर मुसीबत दूर होने की दुआ करे। इन्शा अल्लाह जल्द ही मुसीबत से छुटकारा मिल जाएगा। यह अमल 41 दिन करना है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने