13 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
मंगल, 1 अगस्त, 2023
-----------------------
अकवाले जरीं‘मेरी उम्मत में से सबसे पहले मेरे पास हौजे कौसर पर आने वाले वो होंगे जो मु्रासे और मेरे अहले बैत से मोहब्बत करने वाले हैं।’
-जामाह उल हदीस
-----------------------------------------------------
नई तहरीक : भिलाई
मुहर्रम पर कर्बला के शहीदों की याद में 10 रोजा प्रोग्राम बिना किसी परेशानी के इख्तेताम पजीर होने पर मुहर्रम कर्बला कमेटी ने हुक्काम और तमाम कमेटियों के तंई शुक्रगुजारी का इजहार किया।कमेटी के सरपरस्त मंसूर इमदादीवाला, रिटायर पुलिस अफसर विरेन्द्र सतपती, सदर पीरजाह शेख गुलाम सैलानी, मुंसफ अली, गुलाम सिद्दिकी, डॉ उमर अंसारी, जाफर खान, सैय्यद सिराज, गुलाम उस्मानी, मोहम्मद सलाम, जिया उल हक, बरकत अली, नबी गुलाम, मोहम्मद फैयाज, मोहम्मद नईम और चांद खान समेत तमाम लोगों ने अपने बयान में कहा कि भिलाई की सरजमीं पर मुहर्रम पूरे अदब व एहतराम के साथ मनाया गया, जिसमें हुक्काम ने अहम किरदार निभाया। वहीं कमेटियों-अंजुमन ने भी अपनी भागीदारी दी। विधायक देवेन्द्र यादव ने पूरे टाउनशिप के इंतेजाम की कमान खुद संभाली, जिससे पूरा प्रोग्राम बिना किसी परेशानी के इंख्तेताम पजीर हुआ।
Must Read
रूहानी इलाजकिसी शख़्स पर कोई बड़ी मुसीबत आन पड़ी हो, और वह किसी तरीके से टल नहीं रही हो, उसे चाहिए बाद नमाजे जोहर 450 मर्तबा ‘हस्बुनल्लाहु व नेअ़मल वकील’ (अव्वल-आखिर 100-100 बार दुरूदे पाक के साथ) पढ़कर मुसीबत दूर होने की दुआ करे। इन्शा अल्लाह जल्द ही मुसीबत से छुटकारा मिल जाएगा। यह अमल 41 दिन करना है।