Top News

अंगारों पर चले अकीदतमंद, हजारों ने देखा नजारा

13 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
मंगल, 1 अगस्त, 2023
----------------------------
अकवाले जरीं
‘मेरी उम्मत में से सबसे पहले मेरे पास हौजे कौसर पर आने वाले वो होंगे जो मु्र­ासे और मेरे अहले बैत से मोहब्बत करने वाले हैं।’
-जामाह उल हदीस 

------------------------------------------------

नई तहरीक : भिलाई

कर्बला के शहीदों की याद में निजामिया मोहर्रम कमेटी, अलावा कमेटी, फरीद नगर में अलाव, ताजियादारी और अखाड़े का प्रोग्राम मुनाकिद हुआ। करीब 35 वर्षों से बाबा फरीद नगर, निजामी चौक अलावा ग्राउंड में हुसैनी दीवाने अपनी मोहब्बत का इजहार अलाव खेलकर कर रहे हंै। इस साल भी हजारों लोगों ने अंगारों पर चलते अकीदतमंदों को देखा। 
Devotees walked on the coals, thousands saw the sight, अंगारों पर चले अकीदतमंद, हजारों ने देखा नजारा

    कमेटी के उस्ताद फैजान अली की निगरानी में यह अलाव हुआ। कमेटी के सदर सैयद अजहर अली, एडवोकेट ने मेहमाने खुसूसी थाना इंचार्ज, सुपेला दुर्गेश शर्मा को सब्ज गमछा पहनाकर उनका इस्तकबाल किया। मेहमाने खुसूसी गुलाब सिंह पटेल, साबिक सदर बार एसोसिएशन, दुर्ग व रियासती सदर एवीएनएस का इस्तकबाल निजामिया मोहर्रम अलावा कमेटी के उस्ताद बच्चु भाई उर्फ फैजान अली ने किया।

Must Read

 

रूहानी इलाज

किसी शख़्स पर कोई बड़ी मुसीबत आन पड़ी हो, और वह किसी तरीके से टल नहीं रही हो, उसे चाहिए बाद नमाजे जोहर 450 मर्तबा ‘हस्बुनल्लाहु व नेअ़मल वकील’ (अव्वल-आखिर 100-100 बार दुरूदे पाक के साथ) पढ़कर मुसीबत दूर होने की दुआ करे। इन्शा अल्लाह जल्द ही मुसीबत से छुटकारा मिल जाएगा। यह अमल 41 दिन करना है।


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने