Top News

मोहर्रम जुलूस का रूट तय, इस साल नए रूट गैरेज रोड से निकलेगा जुलूस

9 मुहर्रम-उल-हराम 1445 हिजरी
जुमा, 28 जुलाई, 2023
--------------------------
अकवाले जरीं

‘जो चीज सबसे ज्यादा लोगों को जन्नत में दाखिल करेगी वह खौफ-ए-खुदा और हुस्ने अखलाख है।’
- तिर्मिजी
------------------------------------------------------
नई तहरीक : भिलाई
मोहर्रम-उल-हराम के मौके पर शहरे भिलाई में 1958 से मुख्तलिफ प्रोग्राम मुनाकिद जा रहा है। उस दौर के कौम की ब वकार शख्सियतों की मेहनतों का ही नतीजा है कि ताजियादारी और अखाड़ों के साथ जुलूस-ए-इमाम-ए-हुसैन (रदिअल्लाहो अन्हो) अब तक उसी शान-ओ-शौकत से जारी है। बुजुर्गों ने उस जमाने में जुलूस का जो रूट तय किया था, वो अब भी कायम है। 
Moharram procession route fixed, this year the procession will come out from new route garage road

    मोहर्रम कर्बला कमेटी के सरपरस्त और मोहर्रम कमेटी के चीफ आर्गेनाइजर गुलाम सैलानी ने इस साल होने वाले प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुपेला रेलवे क्रॉसिंग में अंडर ब्रिज बनने की वजह से रूट में थोड़ा बदलावा किया गया है। जनाब सैलानी के मुताबिक मोहर्रम शरीफ की 9 तारीख, 28 जुलाई बरोज जुमा सभी ताजियादार और अखाड़े अपने चौक इमामबाड़ों से रात 10 बजे निकलकर पावर हॉउस चौक पहुंचेंगे। उधर फरीदनगर, सुपेला की ताजिया, अखाड़ा अपने मोहल्लों से होते हुए गदा चौक पर इकट्टा होंगे। इसी तरह 10 मोहर्रम, 29 जुलाई बरोज सनीचर सभी ताजिये, अखाड़ा, तंजीमें, अपने चौक, इमामबाड़ों से जुलुस के साथ तयशुदा रास्तों से दोपहर 2 बजे निकलकर पावर हॉउस ओवर ब्रिज होते हुए मुर्गा चौक पहुंचेंगे। वहां से सेंट्रल एवन्यू रोड होते हुए सेक्टर 5 चौक, सेक्टर 6 जामा मस्जिद रोड, गैरेज रोड, ओवर ब्रिज से पावर हॉउस चौक पहुंचेंगे, यहाँ से जीई रोड होते हुए कर्बला मैदान पहुंचेंगे। जबकि फरीद नगर, सुपेला के ताजिये और अखाड़े जुलुस के साथ घड़ी चौक पहुंचेंगे, वहाँ से कर्बला मैदान जाएंगे। ( गैरेज रोड का रूट इसी साल 2023 के लिए तय किया गया है)

Must Read

    मोहर्रम कर्बला कमेटी ने जुलूस के दौरान हुक्काम से गैरेज रोड, पावर हॉउस चौक, मुर्गा चौक पर लाईट का मुनासिब इंतेजाम करने की मांग की है। इस सिलसिले में कमेटी ने जिला कलेक्टर, कार्पोरेशन भिलाई, सभी थाना इंचार्ज को मेमोरेंडम सौंपा है। कमेटी ने कौम के नवजवानों और बच्चों से मुल्क के हालात को देखते हुए बेवजह कोई ऐसा काम ना करने की गुजारिश की है जिससे किसी किस्म की परेशानी न हो। बच्चों से बाइक स्टंट करने की गुजारिश की है। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने