9 शव्वाल 1444 हिजरी
इतवार, 30 अपै्रल, 2023
--------------------------
बरेली : आईएनएस, इंडिया केराला की रहने वाली एक लड़की को शादी का झांसा देकर बरेली के इज्जत नगर थाना बाशिंदा नौजवान ने दुबई में अस्मतदरी की और बाद में शादी से इनकार कर उससे राबिता मुनकते कर लिया और चुपचाप बरेली लौट आया। मुतास्सिरा की शिकायत पर मुकद्दमा दर्ज कर थाना इज्जत नगर पुलिस की मदद से मुल्जिम को गिरफ़्तार कर लिया गया है।
पुलिस जराइआ ने पीर को बताया कि गुजिश्ता देर रात केरल पुलिस मुल्जिम नदीम खान (29) को अपने साथ ले गई। सीओ आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि मुल्जिम को केरल पुलिस अपने साथ ले गई है। आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि केरल के अरीकोर् थाने में लड़की की तरफ से दी गई तहरीर में बताया गया कि दुबई में वो कंडक्टर की नौकरी करती थी। मुल्जिम नदीम ड्राईवर था। उसी दौरान दोनों की जान-पहचान हुई। धीरे-धीरे मुल्जिम ने नजदीकियाँ बढ़ाईं और अपने जाल में फंसा लिया। फिर शादी का झांसा देकर उसकी अस्मतदरी की।
इस दरमयान जब शादी की बात चली तो मुल्जिम टाल मटोल करने लगा। काफी अरसा गुजर जाने के बाद भी शादी नहीं की। अचानक मुल्जिम नदीम खान ने दुबई छोड़ दिया। मुल्जिम से फोन पर राबिता किया तो वो बहाने बनाता रहा। उसके बाद मुतास्सिरा केरल लौट आई। मुल्जिम के खिलाफ केराला में मुकद्दमा दर्ज होने के बाद केराला पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इतवार की शाम केराला पुलिस की जानिब से दारोगा सत्य नाथ केवी समेत तीन पुलिस अहलकार इज्जत नगर थाने पहुंचे। पूरा वाकिया इज्जत नगर पुलिस को बताया और इज्जत नगर पुलिस की मदद से टीम ने मुल्जिम के घर दबिश देकर उसे गिरफ़्तार लिया।