Top News

सऊदी तारीखी मसाजिद बहाली मन्सूबा के तहत मस्जिद अल्दवेद की भी तजदीद

9 शव्वाल 1444 हिजरी
इतवार, 30 अपै्रल, 2023
---------------------------
रियाद : आईएनएस, इंडिया 
सऊदी अरब में तारीखी मसाजिद की तरक़्की के लिए शहजादा मुहम्मद बिन सलमान के मंसूबे के दूसरे मरहले में एक शुमाली (उत्तरी) सरहदी इलाके में वाके मस्जिद अल्दवेद की भी तजदीद (नवीनीकरण) कर दी गई। 
सऊदी तारीखी मसाजिद बहाली मन्सूबा के तहत मस्जिद अल्दवेद की भी तजदीदE Maintenance work of ancient mosques continues in Saudi Arabia
File Photo
------------------
    मन्सूबा के दूसरे मरहले में सऊदी अरब की 30 तारीखी मसाजिद को तामीर-ओ-तरक़्की और तजईन-ओ-आराइश के बाद उन्हें बहाल किया जा रहा है। शुमाली सरहदी इलाके में वाके अल्दवेद मस्जिद भी तारीखी एहमीयत की हामिल है। ये अल्दवेद गांव में वाके है इसलिए इसे अल्दवेद मस्जिद कहा जाता है। ये वो गांव है जो लगभग 60 बरस कब्ल नजद और इराक के ताजिरों की मुलाकात का मुकाम था। इसमें घड़ियों का बाजार था जिसके आसार अब भी इस गांव में मौजूद हैं। ये गांव रफहा गवर्नरी से तकरीबन 20 किलोमीटर दूर है। 

    शहजादा मुहम्मद बिन सलमान के तारीखी मसाजिद की तरक़्की के मंसूबे के तहत अलदवेद मस्जिद की नज्दी तर्ज के मुताबिक तजईन-ओ-आराइश की जा रही है। तजईन के बाद इस मस्जिद में नमाजियों की तादाद 54 होगी। गुजिश्ता बरसों के दौरान इस मस्जिद में नमाजें मुअत्तल रही हैं। 60 बरस कब्ल तामीर होने वाली अल्दवेद मस्जिद का फने तामीर नज्दी तर्ज की खुसूसीयत रखता है। इस तर्ज तामीर में मिट्टी की तामीर की तकनीक और कुदरती मवाद का इस्तिमाल किया गया है। ये तर्ज मुकामी माहौल, रेगिस्तानी आब-ओ-हवा और गर्मी से निमटने की सलाहीयत के लिए मशहूर है। मस्जिद की तजदीद में भी गर्मी से निमटने और मुकामी माहौल से मुताबिकत पैदा करने वाली तकनीक को बरकरार रखा जा रहा है। मस्जिद को सर्दियों में गर्मी की सबसे ज्यादा मिकदार को महफूज रखने के लिए उसकी करीबी छत की वजह से भी मुनफरद (अलग) मुकाम हासिल है। इस मंसूबे के दूसरे मरहले में सऊदी अरब के 13 खितों से 30 मसाजिद को बहाल किया जा रहा है। इससे कबल मंसूबे का पहला मरहला पाया-ए-तकमील को पहुंच चुका है। इस पहले मरहले में 10 खितों की 30 मसाजिद को ताअमीर-ए-नौ करके बहाल किया जा चुका है।



Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने