4 शव्वाल 1444 हिजरी
मंगल, 23 अपै्रल, 2023
ईद के मौके पर भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए की पहल
नई तहरीक : भिलाईहजरत उमर फारूक (रदिअल्लाहो अन्हो) एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, एकता नगर, भिलाई-3 की ओर से ईद उल फितर के मुबारक मौके पर 25 पसमांदा परिवारों को राशन किट मयस्सर कराते हुए भाईचारे की मिसाल कायम की।
एकता नगर भिलाई 3 में मुनाकिद प्रोग्राम के दौरान सोसायटी के सदर हाजी शेख मुख्तार और सेक्रेटरी हाजी मोहम्मद जमील ने बताया कि सोसायटी मआशरे के सभी फिरकों में ताअलीम, हेल्थ और दीगर मामलों में अपनी खिदमात अंजाम दे रही है ताकि जरूरतमंद लोगों की जरूरत पूरी हो सके और वे कौम व मआशरे की तरक्की के कामों में शामिल हो सकें। उन्होंने कहा कि सोसायटी की जानिब से मुस्तकबिल में सेहत की बेहतरी के लिए हेल्थ कैंप मुनाकिद करने का मंसूबा बना रही है।
ईद उल फितर के मुबारक मौके भिलाई 3, चरोदा के रहवासियों को मुबारकबाद देते हुए छत्तीसगढ़ सूबा और मुल्क में भाईचारा, यकजहती और हम आहंगी बनाए रखने, सभी से बेहतर सुलूक और अपनापन कायम रखने, अमन-ओ-आमान और हम आहंगी के लिए दुआएं की गई। इस मौके पर हजरत उमर फारूक (रदिअल्लाहो अन्हो) एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सदर हाजी शेख मुख्तार, सेक्रेटरी हाजी जमील, हाजी मोहम्मद शकील, सैय्यद असलम, हाफिज एहतेशाम, मोहम्मद फारुख, मोहम्मद नियाज, हाजी अनीस और मोहम्मद इदरीस समेत दीगर अहलकार मौजूद थे।