नई तहरीक : रायपुर
आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के डिवीजनल सदर हाजी वसीम अहमद की कयादत में रियासत के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की गई।
आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, बस्तर संभाग मुस्लिम समाज के डिवीजनल सदर हाजी वसीम अहमद की कयादत में रियासत के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की गई।
गुरु गोविंद चौक के करीब, मस्जिद के समाने मुनाकिद प्रोग्राम से खिताब करते हुए आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन, बस्तर डिवीजन मुस्लिम समाज के डिवीजनल सदर हाजी वसीम अहमद ने कहा, हिंदूस्तान में आईन (संविधान) को मानने लोग हैं। हिंदूस्तानी आईन हमें भाईचारा और यकजहती का पैगाम देता है। इस मौके पर मुस्लिम समाज की जानिब से ताअलीम की जानिब बच्चों की हौसला अफजाई करने उन्हें कलम व बड़ों को रूमाल तोहफे में दिया गया। इस मौके पर उन्होंने ‘एक रोटी खाओ, बच्चों को पढ़ाओ’ स्लोगन के साथ ताअलीम को फरोग देने का पैगाम दिया। साथ ही उन्होंने हिंदूस्तानी आईन की समा रखने और उस पर अमल करने की अपील की। प्रोग्राम के दौरान सतनामी समाज के भंडारी राजू कोशले, मसीह समाज से रत्नेश बेंजामिन, युवा अन्तर कलेसिया के संयोजक बेनी फर्नांडिस, सर्व अनुसूचित जाति समाज के बस्तर जिलाध्यक्ष एवं किसान, मजदूर कल्याण महासभा के तर्जुमान विक्रम लहरे, सर्व अनुसूचित जाति समाज के तर्जुमान सुभाष मेश्राम व परिसंघ से सतीश वानखड़े वगैरह को हिंदूस्तानी आईन व पेन देकर उन्हें एजाज से नवाजा गया।