नई तहरीक : बालोद
हजरत बाबा चांदशाह वली रहमतुल्लाह अलैह, रेलवे फाटक के करीब बालोद का 41 वां सालाना उर्सपाक 1 व 2 मई को बड़ी शान-ओ-शौकत के साथ मनाया जाएगा। उर्स पाक की शुरुआत 1 मई को रात आठ बजे संदल, चादर व मीलाद शरीफ से होगी। 2 मई, बरोज मंगल को रात 9 बजे हिंदूस्तान के मशहूर कव्वाल व गजल गायक मुराद आतिश मुंबई का कव्वाली का प्रोग्राम रखा गया है। कौमी एकता उर्स कमेटी के सदर अकबर तिगाला ने जायरीन से उर्सपाक की तकरीब में शिरकत करने की अपील की है। हजरत बाबा चांदशाह वली रहमतुल्लाह अलैह के उर्सपाक की तकरीब में हर साल बड़ी तादाद में सभी मजहब के लोग अकीदत-ओ-मोहब्बत से शिरकत कर औलिया-ए-कराम के फुयूज-ओ-बरकात से मुस्तफीद होते हैं। कव्वाल मुराद आतिश