Top News

समय सारिणी में परिवर्तन व मुख्य विषयों में समुचित अंतराल हो

एनएसयूआई ने साइंस कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

नई तहरीक : दुर्ग 

एनएसयूआई ने सोमवार को साइंस कॉलेज में व्याप्त परेशानियों को लेकर प्रदेश महासचिव आदित्य नारंग के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की समय सारणी में परिवर्तन एवं मुख्य विषयों में अंतराल बढ़ाने की मांग की ताकि छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इसके अलावा उन्होंने पीजी कक्षाओं में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को अगले सेमेस्टर में परीक्षा का अवसर देने की भी मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि पीजी कक्षाओं के विद्यार्थी जो आंतरिक एवं प्रायोगिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हैं तथा जो कुल योग प्राप्त नहीं कर पाए हैं लेकिन सभी विषयों में उत्तीर्ण हैं, उन्हें भी अवसर दिया जाना चाहिए। 

अपने ज्ञापन में एनएसयूआई ने महाविद्यालय के स्वशासी विभाग का पुन: अध्यादेश जल्द से जल्द जारी करने की भी मांग की ताकि विद्यार्थियों को भटकाव एवं परेशानी का सामना ना करना पड़े। कालेज के प्राचार्य ने एनएसयूआई की उक्त मांगों पर जल्द सकाराात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया। 

ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से छात्र नेता लाकेश सिन्हा, मुरली डडसेना, चैतन्य बंछोर, रूपचंद कुमेटी, आर्ची कसार, लक्ष्मी देशमुख, जयेश बोरकर, साहिल टंडन, मोहिनी चंद्रवंशी, ओम प्रकाश, खिलेश्वर, श्रीजन, प्रेम प्रकाश साहू, घनश्याम, सीतांशु सिंह, तुषार, शुभम साहू, एम. इंदु, डिकेश्वर जांगड़े, लॉरेंस पटेल, शुभम सिंह, राज वर्मा, अंजली शाह, भावना वर्मा, नीतीश कुमार साहू, अदिति शर्मा, आकांक्षा विश्वकर्मा, प्रीति सिंह, अक्षत झा सहित अन्य स्टूडेंट्स मौजूद थे। 

nai tahreek, naitahreek, tahreek, tahreeke nav


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने