Top News

उल्लेखनीय कार्याें के लिए अलीशा सम्मानित


नई तहरीक : मनेंद्रगढ़

राष्टÑीय बालिका दिवस पर ‘बेटी बचाओ मंच’ चिरमिरी द्वारा समाज हित में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली बालिकाओं को रत्न श्री सम्मान से सम्मानित किया गया। 

संगत भवन, गोदरी पारा में आयोजित सम्मान समारोह में चिरमिरी निवासी अलीशा शेख को साहित्य, पावर लिफ्टिंग, एंकरिंग व माडलिंग आदि क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय कार्याें को देखते हुए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, महौपार कंचन जायसवाल, पूर्व महापौर के डमरू रेड्Þडी, सभापति गायत्री बिरहा, पार्षद बबिता सिंह, राकेश पराशर, समाजसेवी विश्वजीत पारीक, नेता प्रतिपक्ष अभय जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि शिवांस जैन थे। समारोह को सफल बनाने में बेटी बचाओ मंच के जिलाध्यक्ष मिथलेश पराशर, अध्यक्ष नीलम राय, सचिव रश्मि बाधवन, कोषाध्यक्ष रश्मि सहित मं9 के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई। 


Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने