नई तहरीक : रायपुर साइकिल बॉय आसिफ
जगदलपुर शहर के आसिफ खान ने 27 जनवरी 2023 को 12 घंटे की कैटेगरी में 286.12 किलोमीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रच दिया। आसिफ ने इससे पहले भी 24 जनवरी 2023 को साइक्लिंग के 24 घंटे कैटेगरी में 280 किलोमीटर साइक्लिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाबी हासिल की है।
गुरुघासी दास वार्ड, कुम्हारापारा निवासी आसिफ खान ने 27 जनवरी को सुबह 8:15 बजे साइकिल चलाना शुरू किया और शाम लगभग 6:45 बजे तक लगभग 10 घंटे 30 मिनिट तक लगातार साईकिल चलाकर पूर्व रिकॉर्ड को ध्वस्त कर 301.6 किलोमीटर का नया रिकॉर्ड कायम किया।
उक्त दोनों कैटेगरी में रिकॉर्ड ध्वस्त करने के बाद आसिफ का नाम गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने प्रस्तावित किया गया है।