नव निर्वाचित महापौर को मंच ने दी बधाई
✅ नई तहरीक : दुर्ग
नगर निगम का कार्य शहर का समुचित विकास, मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के अलावा शहर में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है, इसी उद्देश्य को लेकर छत्तीसगढ़ मंच, दुर्ग ने शहर की नव निर्वाचित महापौर अल्का बाघमार को बधाई देते हुए दुर्ग आइडल आयोजित करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
छत्तीसगढ़ मंच, दुर्ग के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत, सचिव तुलसी सोनी, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष गुलाब चौहान एवं अनिल शर्मा ने महापौर निवास में महापौर श्रीमती बाघमार से भेंटकर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया। इस दौरान मंच ने शहर में गीत संगीत को बढ़ावा देने दुर्ग आइडल/ गायन प्रतियोगिता / आयोजित करवाने की मांग की।
महापौर श्रीमती बाघमार ने मंच की मांग पर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। विदित हो कि इसके पूर्व नगर निगम द्वारा महापौर चंद्रिका चंद्राकर के कार्यकाल में दुर्ग आइडल का सफलता पूर्वक आयोजन किया जा चुका है। जिससे शहर की कई प्रतिभाओं को अवसर एवं बेहतरीन मंच प्रदान हुआ था। जिससे कई प्रतिभाएं उभरकर सामने आई थीं। कोरोना काल के बाद से उक्त आयोजन बंद है।
मांग करने वालों में छत्तीसगढ़ मंच के संरक्षक चंद्रिका दत्त चंद्राकर, रमन सिंह, सह सचिव ललित वर्मा, संजय खंडेलवाल, सदस्य अजय साहू, त्रिलोक सोनी, युनुस चौहान, हरीश सोनी, जवाहर सिंह राजपूत, गुरमीत सिंग भाटिया, बाबू भाई, दिलीप सिंग शामिल है।