✅ नई तहरीक : दुर्ग/भिलाई
छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ के निर्देशानुसार एवं सहयोग से जिला शतरंज संघ, दुर्ग द्वारा जिले के नवोदित शतरंज खिलाड़ियों के लिए 1 से 10 अप्रैल तक दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रिसाली, भिलाई में रखा गया है।

शिविर में अंतराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी किरण अग्रवाल एवं सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा द्वारा नवोदित शतरंज खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में शतरंज की चाल चलना, नोटेशन लिखना, ओपनिंग खेलना, एकाग्रता, बौद्धिक विकास, शतरंज के मोहरों की जानकारी तथा शतरंज की अन्य प्रारंभिक जानकारी दी जाएगी।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं सचिव तुलसी सोनी ने कहा कि जिले के नवोदित शतरंज खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है, जिससे वे शतरंज का प्रशिक्षण लेकर बौद्धिक एवं मानसिक विकास को बढ़ा सकें। प्रशिक्षण प्रतिदिन 2 सत्रों में दिया जाएगा जिसका समय सुबह 9 से 10 बजे एवं शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक रहेगा।
इच्छुक प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार कोई भी समय निर्धारित कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागी सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा से उनके मोबाईल नंबर 7566511666 एवं अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत से उनके मोबाईल नंबर 7999636611 पर संपर्क कर सकते हैं।
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत एवं सचिव तुलसी सोनी ने कहा कि जिले के नवोदित शतरंज खिलाड़ियों के लिए यह सुनहरा अवसर है, जिससे वे शतरंज का प्रशिक्षण लेकर बौद्धिक एवं मानसिक विकास को बढ़ा सकें। प्रशिक्षण प्रतिदिन 2 सत्रों में दिया जाएगा जिसका समय सुबह 9 से 10 बजे एवं शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक रहेगा।
इच्छुक प्रतिभागी अपनी इच्छानुसार कोई भी समय निर्धारित कर सकते हैं। प्रशिक्षण हेतु प्रतिभागी सीनियर नेशनल आर्बिटर अनिल शर्मा से उनके मोबाईल नंबर 7566511666 एवं अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत से उनके मोबाईल नंबर 7999636611 पर संपर्क कर सकते हैं।