Top News

ट्रिपल इंजन की रफ्तार से लक्ष्मण झूला व शिवनाथ रिवर फ्रंट का निर्माण कराने विधायक व महापौर से की मांग

ट्रिपल इंजन की रफ्तार से लक्ष्मण झूला व शिवनाथ रिवर फ्रंट का निर्माण कराने विधायक व महापौर से की मांग

✅ नई तहरीक : दुर्ग 

छत्तीसगढ़ मंच ने विधायक गजेन्द्र यादव एवं नव निर्वाचित महापौर अल्का बाघमार से शहर की जीवनदायिनी, शिवनाथ नदी, महमरा तट में लक्ष्मण झूला एवं शिवनाथ रिवर फ्रंट निर्माण योजना को मूर्तरूप देने की मांग की है।
    छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत व सचिव तुलसी सोनी ने कहा कि विधायक एवं महापौर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर संकल्प लेकर शहरवासियों के लिए सुकून भरा मनोरंजन स्थल पिकनिक स्पॉट एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कर इस महत्वपूर्ण योजना को  मूर्त रूप दे सकते हैं। ज्ञात हो कि पूर्व छत्तीसगढ़ शासन में उक्त योजना की स्वीकृति प्रदान की गई थी परन्तु इस दिशा में अब तक कोई  पहल नहीं की जा सकी है।

ट्रिपल इंजन की रफ्तार से लक्ष्मण झूला व शिवनाथ रिवर फ्रंट का निर्माण कराने विधायक व महापौर से की मांग


    मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत ने विधायक गजेन्द्र यादव के बयान का स्वागत करते हुए कहा कि उक्त योजना को अमल में लाकर ट्रिपल इंजन वाली रफ्तार से दौड़ाकर विकास कार्य को अंजाम दिया जा सकता है। 
    छत्तीसगढ़ मंच के दाऊ चंद्रिका दत्त चंद्राकर, रमन सिंह, उपाध्यक्ष दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष गुलाब चौहान, सह सचिव संजय खंडेलवाल, हरीश सोनी, त्रिलोक सोनी एवं ललित वर्मा, सुभाष पाल, जवाहर सिंह राजपूत, युनुस चौहान, बाबू भाई, अजय साहू, गुरमीत सिंग भाटिया, मोहन सिन्हा सहित अन्य लोगों ने विधायक गजेन्द्र यादव एवं नव निर्वाचित महापौर श्रीमती बाघमार से जल्द से जल्द शहर की इस महत्वपूर्ण योजना को मूर्त रुप देकर शहरवासियों का सपना साकार करने की मांग की हैं।

Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने