Top News

नाज़रीन को मिला राज्य अलंकरण डॉ. अब्दुल कलाम एजाज

 रबि उल अल 1446 हिजरी 

  फरमाने रसूल ﷺ   

कोई शख्स अगर किसी वक्त की नमाज भूल गया या उसे अदा करते वक्त सोता रह गया, तो उस नामज़ का कफ़्फ़ारा ये है कि जब उसे याद आए, वह उस नमाज़ को पढ़ ले।

-सहीह मुस्लिम 

संगीत नगरी सहित जिले का सिर फर्क से ऊंचा किया 
ताअलीम के शोबे में नवाचार व तलबा के बहबूद के लिए लगातार बेहतर काम करने पर मिला ईनाम 
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनभट्टा में हैं तयनात 

नाज़रीन को मिला राज्य अलंकरण डॉ. अब्दुल कलाम एजाजनाज़रीन को मिला राज्य अलंकरण डॉ. अब्दुल कलाम एजाजनाज़रीन को मिला राज्य अलंकरण डॉ. अब्दुल कलाम एजाज
✅ नई तहरीक : खैरागढ़

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, सोनभट्टा में तयनात केसीजी ताअलीम महकमे की काबिल असातजा नाज़रीन नियाज़ी को जगदलपुर के इंजीनियर कॉलेज धरमपुरा में शिक्षण विज्ञान यात्रा छग इकाई की जानिब से रविवार, 8 सितंबर को मुनाकिद राज्य अलंकरण 2024, शिक्षक सम्मान समारोह में डॉ. अब्दुल कलाम एजाज से नवाजा गया। नाज़रीन को ये ईनाम ताअलीम के शोबे में नवाचार व तलबा के बहबूद के लिए लगातार बेहतर काम करने पर मिला। नाजरीन की इस अजीम कामयाबी से संबीत नगरी समत पूरे केसीजी जिले का सिर फख्र से ऊंचा हो गया। 
नाज़रीन को मिला राज्य अलंकरण डॉ. अब्दुल कलाम एजाजनाज़रीन को मिला राज्य अलंकरण डॉ. अब्दुल कलाम एजाजनाज़रीन को मिला राज्य अलंकरण डॉ. अब्दुल कलाम एजाज

    जानकारी के मुताबिक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, सोनभट्टा में तैनात असातजा नाज़रीन नियाज़ी को ताअलीम के शोबे में नवाचार, कबाड़ से जुगाड़, प्रकृति संरक्षण, विज्ञान प्रचार-प्रसार, स्वच्छता, कला-संस्कृति, महिला सशक्तिकरण, रुढ़िवादी, अंधविश्वास निर्मूलन, समाजसेवा, व्यक्तित्व विकास एवं सामाजिक परिवर्तन में अहमद किरदार अदा करने के लिए डॉ. अब्दुल कलाम राज्य अलंकरण इनाम से नवाजा गया। तकरीब के मेहमाने खुसूसी जगदलपुर के जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल थे। सदारत समिति के सदर अभिषेक शुक्ला ने की। वही पदमश्री प्रदेश के प्रसिद्ध शिल्पकार अजय कुमार मण्डावी व नागपुर के साइंटिस्ट नीरज वर्मा बतौरे खास मेहमान मौजूद थे। 
    काबिल असातजा नाज़रीन नियाज़ी साल 2009 से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, सोनभट्टा में तैनात है और लगातार तलबा के मुफाद के लिए काम कर रही हैं। उनकी अब तक की कामयाबी को देखते हुए उन्हें डॉक्टर अब्दुल कलाम एजाज से नवाजा गया। इनआम के तौर पर उन्हें शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, मेडल व मेमोरेंडम दिया गया। 
    नाज़रीन की जिला, राज्य व राष्ट्रीय सतह पर विज्ञान से मुताल्लिक विषयों के अलावा विज्ञान मेला, सभा, तकरीबात और सेमिनार में हमेशा सक्रिय सहभागिता रही है। 

रोशन मुस्तकबिल की दी दुआएं

नाज़रीन की कामयाबी पर जिला केसीजी शिक्षा अधिकारी लाल जी दिवेदी, खैरागढ़ विकासखंड शिक्षा अधिकारी नीलम राजपूत, छुईखदान विकासखंड शिक्षा अधिकारी रमेंद्र डडसेना, बीआरसी सुजीत चौहान, वरिष्ठ शिक्षक दुर्लभ बहादुर सिंह, रामलाल कुर्रे, श्री कुर्रे व अरुंधती सिंह सहित नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान, जिला मुस्लिम समाज अध्यक्ष सज्जाक खान, इकरा फाउंडेशन अध्यक्ष खलील कुरैशी, समाजसेवी शमशुल होदा खान, जहीन खान, नसरीन नियाज़ी, जिला पत्रकार संघ उपाध्यक्ष मोहम्मद. याह्या नियाज़ी, ब्लॉक पंचायत सचिव संघ की उपाध्यक्ष नाज़नीन नियाज़ी, मोहम्मद सगीर खान, सादिया नियाज़ी, नाज़िया नियाज़ी, यावर नियाज़ी व नगमा नियाज़ी सहित  अहले खाना ने उनके रोशन मुस्तकबिल की दुआएं की। 




Post a Comment

if you have any suggetion, please write me

और नया पुराने